ETV Bharat / state

यूपी में मथुरा रहा सबसे गर्म शहर, मौसम विभाग ने अगले 5 दिन के लिए जताया ये अनुमान - UP Meteorological Department

प्रदेश में बीते कई दिनों से भयंकर गर्मी देखने को मिल रही है, जो मई और जून जैसी गर्मी का एहसास करा रही है. इस बीच मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी देते हुए प्रदेश में मौसम के बदलाव को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है.

यूपी मौसम अपडेट
यूपी मौसम अपडेट
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 10:55 AM IST

आगराः देशभर में अब गर्मी का असर दिखने लगा है. हर दिन तापमान चढ़ रहा है. वहीं, यूपी में शुक्रवार को मथुरा सबसे गर्म शहर रहा. मथुरा का अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री रहा, जिस तरह से अधिकतम तापमान बढ़ रहा है. उससे अप्रैल में मई-जून जैसी गर्मी का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिन तक गर्मी ऐसे ही सताएगी. इसके बाद मौसम में बदलाव होगा. इससे थोड़ी राहत मिलने की संभावना है.

मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मथुरा में अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेंटीग्रेड पारा रहा. यह शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान था, जबकि, प्रयागराज दूसरा और 42.6 डिग्री तापमान के साथ आगरा प्रदेश में तीसरा सबसे गर्म शहर रहा. इस तरह से यूपी का दूसरा गर्म शहर प्रयागराज रहा. आगरा की बात करें, तो यहां पर अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक रहा. यहां शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 1 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक रहा. आगरा में न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि देश भर में अगले 5 दिन तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ोत्तरी होगी. जबकि, आगामी 20 अप्रैल से मौसम में कुछ बदलाव होने की संभावना है. फिर, तेज या धूल भरी हवाएं भी चल सकती है. इसके साथ ही बारिश होने के भी आसार है. लेकिन सुबह 10 बजे भी घर से बाहर निकलना दूभर हो रहा है. सूरज की तपिश से बदन झुलनसे लगता है. आने वाले दिनों में गर्मी बहुत परेशान करेगी. लू भी चल सकती है.

यूपी के टॉप 5 गर्म शहर

शहर का नाम अधिकतम तापमान
मथुरा 43.7 डिग्री सेंटीग्रेड
प्रयागराज42.6 डिग्री सेंटीग्रेड
आगरा41.3 डिग्री सेंटीग्रेड
झांसी40.4 डिग्री सेंटीग्रेड
वाराणसी 40.3 डिग्री सेंटीग्रेड

ये भी पढ़ेंः यूपी में लोगों को मिली बड़ी राहत, इन सब्जियों के दाम हुए कम

आगराः देशभर में अब गर्मी का असर दिखने लगा है. हर दिन तापमान चढ़ रहा है. वहीं, यूपी में शुक्रवार को मथुरा सबसे गर्म शहर रहा. मथुरा का अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री रहा, जिस तरह से अधिकतम तापमान बढ़ रहा है. उससे अप्रैल में मई-जून जैसी गर्मी का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिन तक गर्मी ऐसे ही सताएगी. इसके बाद मौसम में बदलाव होगा. इससे थोड़ी राहत मिलने की संभावना है.

मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मथुरा में अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेंटीग्रेड पारा रहा. यह शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान था, जबकि, प्रयागराज दूसरा और 42.6 डिग्री तापमान के साथ आगरा प्रदेश में तीसरा सबसे गर्म शहर रहा. इस तरह से यूपी का दूसरा गर्म शहर प्रयागराज रहा. आगरा की बात करें, तो यहां पर अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक रहा. यहां शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 1 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक रहा. आगरा में न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि देश भर में अगले 5 दिन तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ोत्तरी होगी. जबकि, आगामी 20 अप्रैल से मौसम में कुछ बदलाव होने की संभावना है. फिर, तेज या धूल भरी हवाएं भी चल सकती है. इसके साथ ही बारिश होने के भी आसार है. लेकिन सुबह 10 बजे भी घर से बाहर निकलना दूभर हो रहा है. सूरज की तपिश से बदन झुलनसे लगता है. आने वाले दिनों में गर्मी बहुत परेशान करेगी. लू भी चल सकती है.

यूपी के टॉप 5 गर्म शहर

शहर का नाम अधिकतम तापमान
मथुरा 43.7 डिग्री सेंटीग्रेड
प्रयागराज42.6 डिग्री सेंटीग्रेड
आगरा41.3 डिग्री सेंटीग्रेड
झांसी40.4 डिग्री सेंटीग्रेड
वाराणसी 40.3 डिग्री सेंटीग्रेड

ये भी पढ़ेंः यूपी में लोगों को मिली बड़ी राहत, इन सब्जियों के दाम हुए कम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.