आगरा: मथुरा के एक दरोगा के कासगंज जिले में आत्महत्या से अभी पुलिस महकमा व्यथित था, कि सोमवार सुबह कागारौल थाने के हेड मोहर्रिर ने फांसी लगाकर जान दे दी. आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला-
- सोमवार सुबह कागारौल थाने के हेड मोहर्रिर ने फांसी लगाकर जान दे दी.
- हेड मोहर्रिर का शव थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित कमरे में फंदे पर लटका मिला.
- कागारौल पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर अधिकारियों को जानकारी दी.
- एफएसएल और फिंगर प्रिंट यूनिट भी मौके पर पहुंच गई.
- आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.
- पुलिस ने बताया कि अलीगढ़ के रहने वाले 50 वर्षीय जितेंद्र कागारौल थाने में हेड मोहर्रिर थे.
- हेड मोहर्रिर के इस कदम ने सभी पुलिसकमर्मियों को झकझोर दिया है.
इसे भी पढ़ें-आगरा: डॉक्टरों ने नहीं किया भर्ती, आठ साल की मासूम की अस्पताल के सामने मौत
मोहर्रिर जितेंद्र सिंह ने छह माह पूर्व भी सुसाइड करने का प्रयास किया था, लेकिन रस्सी टूटने से जान बच गई थी. उस समय उन्होंने बताया था कि पारिवारिक विवाद के कारण वह परेशान चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने पूरी बात किसी को नहीं बताई. अब उनके परिजनों के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. परिजनों की तहरीर के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी.
रवि कुमार, एसपी ग्रामीण