आगरा: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आने की चर्चा हर गली मोहल्ले में हो रही है. अहमदाबाद में हाउडी मोदी की तर्ज पर आयोजित नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को संबोधित कर डोनाल्ड ट्रंप आगरा आएंगे. पीएम मोदी की मेजबानी में ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड होंगे. इनके दौरे से पहले ताज नगरी में तैयारियां जोर शोर से हो रही हैं. ट्रंप और मोदी की दोस्ती को सलामत रखने के लिए दुआ और हवन भी किए जा रहे हैं.
ताज नगरी में महाशिवरात्रि पर अलग ही नजारा देखने को मिला है. एक ओर जहां हिंदुओं ने हवन करके ट्रंप और मोदी की दोस्ती मजबूत रखने के लिए भगवान शिव की आराधना की. वहीं, ताजमहल की शाही मस्जिद से मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज के बाद दोनों देश के नेताओं और दोनों देश की तरक्की के लिए दुआ की.
इस सिलसिले में अटल चौक सेवा समिति की ओर से आगरा कैंट स्टेशन स्थित अटल चौक पर हवन किया गया. हवन के जरिए भगवान शिव की आराधना की गई ताकि दोनों का याराना बना रहे.
अटल चौक सेवा समिति के संरक्षक राकेश कन्नौजिया ने बताया कि विश्व के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति 24 फरवरी को आगरा आ रहे हैं. वे ब्रजभूमि पर आ रहे हैं, इसलिए महाशिवरात्रि पर हमने भगवान शिव से प्रार्थना की है कि डोनाल्ड ट्रंप की आगरा यात्रा मंगलमय हो. साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती मजबूत होने की कामना भी की.
पढ़ें: नमस्ते ट्रंप पर दुनियाभर की नजरें, जानें पिछले 20 वर्षों में कैसे नजदीक आए भारत-अमेरिका
वैसे तो शुक्रवार को ताजमहल बंद रहता है. सिर्फ स्थानीय निवासी ही ताजमहल के अंदर स्थित शाही मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए जाते हैं. इसके लिए सभी के आधार कार्ड चेक होते हैं. उसके बाद ही ताजमहल में एंट्री मिलती है. जुमे की नमाज के बाद ताजमहल की शाही मस्जिद में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती के नाम दुआ भी पढ़ी गई. इस दौरान वहां मौजूद कई नमाजियों ने ईटीवी भारत के सामने अपनी बात रखीं.
ताजमहल मस्जिद इंतजामियां कमेटी के अध्यक्ष इब्राहिम जैदी ने बताया कि बहुत अच्छी बात है कि आज महाशिवरात्रि है और जुमा भी है. हिंदू मुस्लिम एकता के लिए यह बहुत अच्छा मौका है. अगरा की जनता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए उत्सुक है. गौरवान्वित महसूस कर रही है. विशेष रूप से आज यह दुआ की गई कि अमेरिका और भारत दोनों ही देश में अमन और चैन बरकरार रहे.
साथ ही राष्ट्रीय स्मारक सुरक्षा समिति के अध्यक्ष मुनव्वर अली ने बताया कि ताजमहल की शाही मस्जिद से 324 लोगों ने नमाज अदा करने के बाद दुआ की कि अमेरिका और भारत के रिश्ते मजबूत हूं, दोनों देश मिलकर आतंकवाद का खात्मा करें और लोग एकता और सुकून से रहें.
पढ़ें: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आगरा दौरा, NSG कमांडों समेत ATS को मिली सुरक्षा की जिम्मेदारी
हमारी संस्कृति में अतिथि को भगवान का दर्जा दिया गया है और ट्रंप के प्रस्तावित दौरे के लिए तैयारी को देखकर ऐसा लगता भी है. अब जब मोदी के यारों के यार ट्रंप भारत आ रहे हैं तो फिर मोहब्बत की नगरी से गहरी दोस्ती की दुआएं की जा रही हैं.