ETV Bharat / state

आगरा मेयर के देवर ने की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होने पर आरोपी गिरफ्तार - आगरा का हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल

आगरा में हर्ष फायरिंग करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम महेश पाल सिंह है. इसको नवनिर्वाचित मेयर हेमलता दिवाकर का देवर बताया जा रहा है. इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

आगरा
आगरा
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 8:54 AM IST

Updated : Jun 5, 2023, 9:35 AM IST

आगरा में सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल

आगरा: ताजनगरी में रविवार को सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें एक शख्स खुलेआम फायरिंग कर रहा है. इसका नाम महेश पाल सिंह है. जो आगरा की नवनिर्वाचित मेयर हेमलता दिवाकर का देवर बताया जा रहा है. सिकंदरा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी महेश पाल को गिरफ्तार कर लिया है. उससे वीडियो के बारे में पूछताछ की जा रही है.

दरअसल, आगरा में रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. जो महेश पाल सिंह नाम के व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया था. इसमें महेश पाल सिंह खुलेआम फायरिंग कर रहा है. वायरल वीडियो 18 सेकंड का है. इसमें महेश पाल सिंह पिस्टल से जमीन पर दो फायर करता है. जबकि, मौके पर कई लोग भी दिखाई दे रहे हैं. जो फायरिंग की वजह से गोली की चपेट में आ सकते थे, जिससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.

बोलीं मेयर, नहीं है मेरा देवर

सोशल मीडिया पर महेश पाल सिंह का वीडियो ट्रेंड किया तो पता चला कि महेश पाल सिंह की आगरा की मेयर भाभी हैं. इस पर जब मेयर हेमलता दिवाकर से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि महेश पाल सिंह नाम के व्यक्ति से उनका कोई संबध नहीं है. वैसे जो भी कानून तोड़ेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

लोगों ने वीडियो किया शेयर तो हरकत में आई पुलिस

बता दें कि हर्ष फायरिंग करने वाले महेश पाल सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर उस वीडियो को ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. इसके साथ ही आगरा पुलिस को भी टैग किया. इस पर आगरा कमिश्नरेट पुलिस ने जवाब दिया कि वायरल वीडियो के मामले में पुलिस अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सिंकदरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी महेश पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर ली गई है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज करके पिस्टल का लाइसेंस निरस्त कराने की रिपोर्ट तैयार की गई है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में युवती से रेप, पीड़िता और उसके पिता को लाठी-डंडों से पीटा

आगरा में सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल

आगरा: ताजनगरी में रविवार को सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें एक शख्स खुलेआम फायरिंग कर रहा है. इसका नाम महेश पाल सिंह है. जो आगरा की नवनिर्वाचित मेयर हेमलता दिवाकर का देवर बताया जा रहा है. सिकंदरा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी महेश पाल को गिरफ्तार कर लिया है. उससे वीडियो के बारे में पूछताछ की जा रही है.

दरअसल, आगरा में रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. जो महेश पाल सिंह नाम के व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया था. इसमें महेश पाल सिंह खुलेआम फायरिंग कर रहा है. वायरल वीडियो 18 सेकंड का है. इसमें महेश पाल सिंह पिस्टल से जमीन पर दो फायर करता है. जबकि, मौके पर कई लोग भी दिखाई दे रहे हैं. जो फायरिंग की वजह से गोली की चपेट में आ सकते थे, जिससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.

बोलीं मेयर, नहीं है मेरा देवर

सोशल मीडिया पर महेश पाल सिंह का वीडियो ट्रेंड किया तो पता चला कि महेश पाल सिंह की आगरा की मेयर भाभी हैं. इस पर जब मेयर हेमलता दिवाकर से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि महेश पाल सिंह नाम के व्यक्ति से उनका कोई संबध नहीं है. वैसे जो भी कानून तोड़ेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

लोगों ने वीडियो किया शेयर तो हरकत में आई पुलिस

बता दें कि हर्ष फायरिंग करने वाले महेश पाल सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर उस वीडियो को ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. इसके साथ ही आगरा पुलिस को भी टैग किया. इस पर आगरा कमिश्नरेट पुलिस ने जवाब दिया कि वायरल वीडियो के मामले में पुलिस अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सिंकदरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी महेश पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर ली गई है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज करके पिस्टल का लाइसेंस निरस्त कराने की रिपोर्ट तैयार की गई है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में युवती से रेप, पीड़िता और उसके पिता को लाठी-डंडों से पीटा

Last Updated : Jun 5, 2023, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.