आगरा: ताजनगरी में जिला प्रशासन ने सोमवार को कोविड-19 की समीक्षा बैठक की. समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया कि, मंगलवार से शहर और देहात के रेस्टोरेंट खोले जाएंगे. लोग रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा सकेंगे. ताजनगरी में रेस्टोरेंट सुबह से देर रात 10 बजे तक खुलेंगे. इसके साथ ही योग सेंटर और जिम में भी खुलेंगे. लोग योगा सेंटर और जिम में एक्सरसाइज कर सकेंगे.
दो चरण में खोले जाएंगे स्मारक
17 मार्च से ही आगरा में ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा, एत्मादउद्दौला सहित अन्य सभी स्मारक बंद हैं. जिला प्रशासन ने सोमवार की समीक्षा बैठक में निर्णय लिया है, कि दो चरण में स्मारक खोले जाएंगे. पहले चरण में सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी, एत्मादउद्दौला सहित अन्य स्मारक मंगलवार से खुलेंगे. वहीं दूसरे चरण में ताजमहल और आगरा किला पर अनलॉक करने को पहले समीक्षा होगी. फिर कोई निर्णय लिया जाएगा.
कोविड-19 का प्रोटोकॉल पालन जरूरी
डीएम की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि, योगा सेंटर, जिम और रेस्टोरेंट खोलने पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. कर्मचारियों के साथ कस्टमर को मास्क पहनना होगा. दो फीट की दूरी का ख्याल रखने के साथ सैनिटाइजेशन भी करना होगा. नियमों का पालन नहीं करने पर रेस्टोरेंट, योगा सेंटर और जिम संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आगरा में कोरोना संक्रमण
आगरा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में संक्रमितों की संख्या 2318 हो गई है. जिले में 103 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. उपचार के बाद ठीक हुए संक्रमितों का आंकड़ा 1897 पहुंच गया है. जिले में 155 कंटेंटमेंट जोन में 323 संक्रमित एक्टिव हैं.