आगरा: गुरुद्वारा के एक सेवादार ने वीडियो वायरल कर खुद आत्महत्या करने की जानकारी दी है. इसके बाद से सिकंदरा पुलिस लापता सेवादार की तलाश में जुटी है. इस वीडियो में सेवादार गुरुद्वारा प्रबंधन समिति पर जबरन राजीनामा कराने और धमकियां मिलने की बात कहता नजर आ रहा है.
थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित गुरुद्वारा गुरु का ताल के एक सेवादार ने वीडियो वायरल कर आत्महत्या करने की जानकारी दी है. इसके बाद से सेवादार के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. यह वीडियो सेवादार गुरनाम सिंह ने अपने पिता लक्ष्मण सिंह को भेजा था. गुरनाम शनिवार सुबह से लापता था. उसकी तलाश में परिजन जुटे हुए थे. इस वीडियो में गुरनाम गुरुद्वारा गुरु का ताल प्रबंधन समिति पर जबरन राजीनामा कराने और आरोपी द्वारा धमकी देने की बात कहता नजर आ रहा है.
गुरनाम सिंह गुरुद्वारा गुरु का ताल में बीते 32 सालों से सेवादार है. उसने बीते गुरुवार को सिकंदरा क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी राजवीर सिंह उर्फ राजा के खिलाफ धारा 506, 500 में मुकदमा दर्ज कराया था. 19 जुलाई को दर्ज हुई एफआईआर के अनुसार, आरोपी राजा ने अपने वाट्सएप स्टेटस पर खालिस्तानी समर्थक वीडियो लगाकर पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ सिख समाज के गुरुओं के ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणी की थी. गुरनाम के फोटो पर जातिसूचक शब्द लिखकर उसे बदनाम करने की कोशिश की. इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से कई बार जातिसूचक शब्द बोल अपमानित कर जान से मारने की धमकी दी थी. लेकिन, मुकदमा दर्ज कराने के बाद गुरुद्वारा समिति के लोग गुरनाम और उसके भाई हरनाम पर राजीनामा करने का दवाब बनाने लगे. इसके बारे में गुरनाम के पिता ने गुरुद्वारा के ऑफिसियल वाट्सएप ग्रुप में संदेश भेज जानकारी दी हैं. जो वायरल हुआ है.
गुरनाम के लापता हो जाने और वीडियो वायरल होने के बाद पिता लक्ष्मण सिंह ने गुरुद्वारा गुरु का ताल प्रबंधन समिति पर गंभीर आरोप लगाए. उनके वायरल मेसेज में लिखा हैं कि गुरुद्वारा गुरु का ताल के प्रमुख बाबा प्रीतम सिंह और अमर अमरीक सिंह आरोपी राजा के साथ मिलकर लगातार गुरनाम पर मुक़दमा वापस लेने का दवाब बना रहे थे. गुरनाम और हरनाम के विरोध करने पर बाबा प्रीतम सिंह के लोगों ने दोनों को घंटों कमरे में बंद रखा. उन्हें डरा-धमकाकर बंद कमरे में जबरन राजीनामा लिखवा लिया गया. जबकि, हम चाहते थे कि आगरा के सभी गुरुद्वारा समितियों के समक्ष बैठकर माफ़ीनामे के बाद राजीनामा किया जाए. लेकिन, मेरे बेटे को इतना धमकाया गया कि वह लापता हो गया. गुरनाम का वायरल वीडियो सामने आने के बाद पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है. सिकंदरा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. गुरनाम की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: बीएमएस छात्र ने किया सुसाइड, किसी से हो रही थी लगातार बात, पुलिस ने कमरे और मोबाइल को किया सीज