आगरा: जीआरपी आगरा कैंट ने दो चोरों को गिरफ्तार कर श्रीधाम एक्सप्रेस से चोरी गए बैग का खुलासा कर दिया है. बरामद बैग से करीब साढ़े छह लाख के गहने और दो मोबाइल मिले हैं. बता दें कि चोरों ने बीते 10 अक्टूबर को श्रीधाम एक्सप्रेस में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. अभी भी गिरोह के दो सदस्य फरार हैं.
जीआरपी के प्रभारी एसपी मुश्ताक अहमद ने बताया कि आगरा कैंट से दो चोर गिरफ्तार किए गए हैं. एक का नाम राहुल है, दूसरे का अजय है. दोनों गिरोह के साथ ट्रेनों में चोरी करते हैं. राहुल पर गाजियाबाद और लखनऊ में 10 मुकदमे दर्ज हैं. दोनों से 'लाल रंग' का बैग मिला है. ये बैग श्रीधाम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से चोरी किया गया था. बैग में सोने-चांदी के जेवरात और मोबाइल थे. गिरोह के दो सदस्य राशिद और भोला फरार हैं.
जीआरपी के रडार पर अन्य गिरोह
जीआरपी ने रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में लगातार वारदात कर रहे गिरोह के शातिरों को रडार पर ले लिया है. गिरोह चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश एसपी जीआरपी ने दिए हैं.