आगरा : सोमवार को जीआरपी और आरपीएफ ने 26 जनवरी के मद्देनजर कैंट क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों और कैंट के आसपास आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग की गई.
26 जनवरी को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. ताकि किसी भी प्रकार की छोटी-बड़ी घटना न हो सके और कोविड को देखते हुए पुलिस द्वारा लोगों को मास्क नहीं लगाने पर उनके चालान भी काटे गए. कई लोगों को वार्निंग देकर छोड़ा गया.
आगरा कैंट सीओ हरिश्चंद्र ने बताया कि 26 जनवरी के मद्देनजर रखते हुए कैंट क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया है, जिससे कि कोई भी छोटी-बड़ी घटना न हो सके. जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाए थे, उनके चालान भी काटे गए.