ETV Bharat / state

ग्रीन गैस की पाइप लाइन में भीषण आग, बड़ा खतरा टला

आगरा में ग्रीन गैस की पाइप लाइन में आग लगने से दहशत फैल गई. लोगों ने कई घंटों तक आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके.

गैस की पाइप लाइन में लगी आग
गैस की पाइप लाइन में लगी आग
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 3:31 PM IST

आगरा: ताजनगरी के नगला बूढ़ी क्षेत्र में ग्रीन गैस की पाइप लाइन में आग लगने से हड़कंप मच गया. इस घटना से स्थानियों में दहशत फैल गई. लोगों ने घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी. कई देर तक लोग आग बुझाने के प्रयास में जुटे रहे. उसके बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे.

थाना न्यू आगरा के नगला बूढ़ी क्षेत्र में ग्रीन गैस की पाइप लाइन में आग लग गई. इससे इलाके में मौजूद तमाम दुकानदार सहम गए. उनकी दुकानें नाले के बगल से निकली गैस पाइप लाइन के पास स्थित है. इस घटना से लोगों में बड़ा हादसा होने का भय बना रहा. दुकानदारों को लग रहा था कि उनकी दुकानों को भी आग अपनी चपेट में न ले ले.

गैस की पाइप लाइन में लगी आग

जेई ने एक रात के लिए बीवी मांगी, पति ने आग लगाकर दे दी जान

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस क्षेत्रीय लोगों की मदद से आग बुझाने में जुट गई. आग इतनी भीषण थी कि नाले के ऊपर रखे हुए पत्थरों के बीच में से लपटें निकल रही थी. यह आग नाले में करीब 20 से 30 मीटर तक फैली हुई थी.

लोगों ने आग पर काबू पाने का बहुत प्रयास किया था. लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी सफलता हासिल नहीं हुई. ग्रीन गैस की पाइप लाइन में आग लगने का यह पहला मामला नहीं है. जिले में कई बार ऐसे गैस पाइन में आग लग चुकी है. इससे बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: ताजनगरी के नगला बूढ़ी क्षेत्र में ग्रीन गैस की पाइप लाइन में आग लगने से हड़कंप मच गया. इस घटना से स्थानियों में दहशत फैल गई. लोगों ने घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी. कई देर तक लोग आग बुझाने के प्रयास में जुटे रहे. उसके बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे.

थाना न्यू आगरा के नगला बूढ़ी क्षेत्र में ग्रीन गैस की पाइप लाइन में आग लग गई. इससे इलाके में मौजूद तमाम दुकानदार सहम गए. उनकी दुकानें नाले के बगल से निकली गैस पाइप लाइन के पास स्थित है. इस घटना से लोगों में बड़ा हादसा होने का भय बना रहा. दुकानदारों को लग रहा था कि उनकी दुकानों को भी आग अपनी चपेट में न ले ले.

गैस की पाइप लाइन में लगी आग

जेई ने एक रात के लिए बीवी मांगी, पति ने आग लगाकर दे दी जान

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस क्षेत्रीय लोगों की मदद से आग बुझाने में जुट गई. आग इतनी भीषण थी कि नाले के ऊपर रखे हुए पत्थरों के बीच में से लपटें निकल रही थी. यह आग नाले में करीब 20 से 30 मीटर तक फैली हुई थी.

लोगों ने आग पर काबू पाने का बहुत प्रयास किया था. लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी सफलता हासिल नहीं हुई. ग्रीन गैस की पाइप लाइन में आग लगने का यह पहला मामला नहीं है. जिले में कई बार ऐसे गैस पाइन में आग लग चुकी है. इससे बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.