आगरा: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार देर शाम आगरा पहुंची थीं. यहां पर गुरुवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल फिरोजाबाद भम्रण पर रहीं. शुक्रवार सुबह सबसे पहले राज्यपाल ने स्टोन और जरदोजी बनाने की विधि और आइटम का निरीक्षण करने शास्त्रीपुरम स्थित एक्सपोर्ट प्रोमोशन इंडस्ट्रियल पार्क की स्टोन मेन क्राफ्ट इकाई पहुंची, जहां पर उन्होंने हैंडीक्रॉफ्ट लेम्प, टेबल टॉप, फोटो फ्रेम सहित अन्य हैंडीक्रॉफ्ट देखे. उनके बनाने की पूरी प्रक्रिया देखी. राज्यपाल ने हस्तशिल्पियों के कार्य की भी सराहना की.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सीएमओ डाॅ. आरसी पांडेय, जिला अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. सतीश वर्मा, एसएनएमसी के प्राचार्य डाॅ. संजय काला सहित अन्य चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया. सीएमओ डॉ. आरसी पांडेय का कहना है कि राज्यपाल से सम्मानित होकर चिकित्सक बेहद खुश हैं. आज उनकी पूरी थकान दूर हो गई.
टीबी के किशोर मरीजों की समीक्षा की
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सर्किट हाउस में स्वास्थ्य अधिकारियों के संग बैठक की, जिसमें उन्होंने बीते साल 18 वर्ष से कम उम्र के 1286 किशोर टीबी से संक्रमितम को गोद लिए और उनके उपचार की समीक्षा की. इसमें यह बात सामने आई कि जिले में अभी तक 800 से ज्यादा टीबी के मरीज किशोर स्वस्थ्य हो चुके हैं. जिले में अब 486 किशोर टीबी मरीजों का इलाज चल रहा है.
महिलाओं की प्रदर्शनी देखी
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सर्किट हाउस में लगाई गई स्वंय सहायता समूह की महिलाओं की प्रदर्शन भी देखी. उन्होंने प्रदर्शन में शामिल महिलाओं के उत्पाद के बारे में जानकारी दी. उनके कार्य की सराहना की और उत्पाद बनाने की प्रक्रिया भी जानी.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उनकी बेटियां चाय शुक्रवार सुबह होटल ताज खेमा पहुंची, जहां पर उन्होंने होटल के टीले पर बैठकर चाय नाश्ता किया. सुबह कोहरे की धुंध में ताजमहल थोड़ा धुंधला दिखाई दिया. इसके बाद में धूप निकलते ही वहां से ताजमहल दिखाई दिया. शुक्रवार के चलते ताजमहल बंद था.