आगरा: जनपद के थाना सिकंदरा बाईपुर की रहने वाली गोल्ड मेडलिस्ट ताइक्वांडो की महिला खिलाड़ी का फेसबुक पर वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में किशोरी ने अपने मेडल को बेचकर पुलिस को पैसे देने की बात कही है. जिसके बाद एक के बाद एक लोगों ने महिला खिलाड़ी का वीडियो वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में खिलाड़ी उसके माता-पिता और घर की सुरक्षा के लिए मदद मांग रही है. पुलिस द्वारा सहायता न मिलने और रिश्वत मांगे जाने पर वह मेडल को बेचकर रिश्वत देने की बात कर रही है.
वायरल वीडियो की पुष्टि करने के बाद ईटीवी भारत ने महिला खिलाड़ी बात की तो उसने बताया कि वह ताइक्वांडो की खिलाड़ी है और जितने भी खेलों में उसने भाग लिया सभी में गोल्ड मेडल ही जीतकर लाई हैं लेकिन, कोरोना की वजह से खिलाड़ी अपने अभी घर पर ही है. उसके घर के पास में रहने वाले ताऊ और उनके लड़के आए दिन किशोरी और उसके परिवार को परेशान करते हैं, घर छोड़ देने के लिए डराते-धमकाते हैं. खिलाड़ी ने बताया कि ताऊ के लड़के आनंद यादव को 2019 में 376 पॉक्सो एक्ट में मामले में जेल भिजवाया था लेकिन, वह वहां से छूट के आ गया. जिसके बाद से आनंद उसके पिता और अन्य लोग आए दिन किशोरी और उसके परिवार का उत्पीड़न करते हैं.
खिलाड़ी ने बताया कि वह अपने परिवार की सुरक्षा के लिए थाना सिकंदरा में आनंद यादव, शांत कुमार, अश्वनी कुमार, सुरेंद्र कुमार के खिलाफ शिकायत करने गई थी लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई. उसका आरोप है कि जब भी उसके घरवालों के साथ ताऊ और उनके लड़के बदतमीजी करते और वह पुलिस को बुलाती थी तो पुलिस वाले हर बार महिला खिलाड़ी से पैसे की मांग करते थे. उसने शुरुआत में एक दो बार पैसे दे दिए लेकिन, अब पैसे न होने की वजह से उसने मेडल बेचने की बात वायरल वीडियो में कही है कि कोई उसके मेडल खरीद ले और बदले में उसे पैसे दे दे, जिससे वह रिश्वत के तौर पर पुलिसवालों को दे सके.
इस मामले में थाना सिकंदरा एसएचओ कमलेश सिंह ने कहा कि इस तरह का कोई भी मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है. अगर ऐसा कुछ है तो जांच कर कार्रवाई जरूर की जाएगी.