ETV Bharat / state

आगरा के शमसाबाद में युवती की गला रेतकर हत्या, खेत में पड़ा मिला शव - शमसाबाद क्षेत्र

यूपी के आगरा में शमसाबाद क्षेत्र के आगरा रोड स्थित एसएस डिग्री कॉलेज के पीछे युवती का शव बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आगरा पुलिस.
आगरा पुलिस.
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 1:21 PM IST

आगरा: जिले के कस्बा शमसाबाद क्षेत्र के आगरा रोड स्थित एसएस डिग्री कॉलेज के पीछे गेहूं के खेत में युवती का शव पड़ा हुआ मिला. इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद शव की शिनाख्त हो पाई. बता दें कि युवती के गले पर धारदार हथियार के निशान हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

जैसे ही युवती के शव की शिनाख्त हुई, उसी समय पुलिस टीम ने परिजनों को सूचना दी. पुलिस टीम लड़की के परिजनों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची. परिजनों ने पुलिस को बताया कि रात में युवती घर पर ही सोई हुई थी. रात 11 बजे तक परिजनों के साथ टीवी देखा. सुबह जब 5 बजे जब घरवाले जागे तो युवती नहीं थी. घरवालों ने सोचा कि युवती शौच के लिए गई होगी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. आसपास में खोजबीन शुरू हुई तो उसी दौरान पुलिस ने सूचना दी कि आपकी बेटी का शव एक खेत में पड़ा हुआ मिला है.

पुलिस ने घटनास्थल पर मिले शव के ठीक पीछे बाउंड्रीवाल पर जाकर देखा तो शीशम के पेड़ के नीचे दीवार और जमीन पर खून के धब्बे थे. पुलिस ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दीवार की आड़ में युवती की गला रेत कर हत्या की गई होगी. उसके बाद शव को दूसरी तरफ खेत में फेंक दिया गया होगा. युवती के शव से 50 फीट की दूरी पर एक सैंडल भी पड़ा हुआ मिला.

क्या कहते हैं अधिकारी
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी पूर्वी अशोक वैंकट पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर खून के धब्बे मिले हैं. खेत की बाउंड्रीवाल दोनों ओर से हो रही है. एक तरफ की बाउंड्री वॉल पर खून के धब्बे लगे हुए हैं. दूसरी तरफ शव पड़ा हुआ मिला है. संभवत: युवती को एक साइड हत्या करके दूसरी साइड फेंका गया है. पुलिस के आला अधिकारी क्रमशः एसपी पूर्वी अशोक वैंकट, सीओ फतेहाबाद बीएस वीर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. फिंगरप्रिंट्स की टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा घटनास्थल से फिंगरप्रिंट लिए.

आगरा: जिले के कस्बा शमसाबाद क्षेत्र के आगरा रोड स्थित एसएस डिग्री कॉलेज के पीछे गेहूं के खेत में युवती का शव पड़ा हुआ मिला. इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद शव की शिनाख्त हो पाई. बता दें कि युवती के गले पर धारदार हथियार के निशान हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

जैसे ही युवती के शव की शिनाख्त हुई, उसी समय पुलिस टीम ने परिजनों को सूचना दी. पुलिस टीम लड़की के परिजनों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची. परिजनों ने पुलिस को बताया कि रात में युवती घर पर ही सोई हुई थी. रात 11 बजे तक परिजनों के साथ टीवी देखा. सुबह जब 5 बजे जब घरवाले जागे तो युवती नहीं थी. घरवालों ने सोचा कि युवती शौच के लिए गई होगी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. आसपास में खोजबीन शुरू हुई तो उसी दौरान पुलिस ने सूचना दी कि आपकी बेटी का शव एक खेत में पड़ा हुआ मिला है.

पुलिस ने घटनास्थल पर मिले शव के ठीक पीछे बाउंड्रीवाल पर जाकर देखा तो शीशम के पेड़ के नीचे दीवार और जमीन पर खून के धब्बे थे. पुलिस ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दीवार की आड़ में युवती की गला रेत कर हत्या की गई होगी. उसके बाद शव को दूसरी तरफ खेत में फेंक दिया गया होगा. युवती के शव से 50 फीट की दूरी पर एक सैंडल भी पड़ा हुआ मिला.

क्या कहते हैं अधिकारी
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी पूर्वी अशोक वैंकट पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर खून के धब्बे मिले हैं. खेत की बाउंड्रीवाल दोनों ओर से हो रही है. एक तरफ की बाउंड्री वॉल पर खून के धब्बे लगे हुए हैं. दूसरी तरफ शव पड़ा हुआ मिला है. संभवत: युवती को एक साइड हत्या करके दूसरी साइड फेंका गया है. पुलिस के आला अधिकारी क्रमशः एसपी पूर्वी अशोक वैंकट, सीओ फतेहाबाद बीएस वीर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. फिंगरप्रिंट्स की टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा घटनास्थल से फिंगरप्रिंट लिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.