आगरा : ताजनगरी में एक किशोरी के अपहरण की घटना से हड़कंप मच गया. किशोरी कक्षा 11 की छात्रा है. ताजनगरी के सदर क्षेत्र के राजपुर चुंगी इलाके में दो युवकों ने किशोरी का अपहरण कर लिया. पीछा करने पर अपहर्ता किशोरी के ताऊ को धक्का मारकर भाग निकले.
ताऊ सुबह किशोरी को स्कूल छोड़कर आए थे.वह किसी काम से दोबारा स्कूल की ओर जा रहे थे तभी उनकी नजर दो युवकों पर पड़ी जो किशोरी को कहीं ले जा रहे थे. ताऊ ने युवकों का पीछा किया तो किसी ने उनको धक्का मार दिया और भाग निकले. पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए.
एडीजी ने मामले का संज्ञान लेते हुए मौके पर मौजूद लोगों से बात की. किशोरी के ताऊ ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. उन्होंने दो युवकों पर किशोरी को अगवा करने का आरोप लगाया है. पुलिस तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि सुबह दो युवकों द्वारा एक युवती को अगवा करने का मामला सामने आया है. जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप