आगरा: थाना जगनेर क्षेत्र में दो दिन पहले चोर एक मोटर साइकिल की एजेंसी के शटर का ताला तोड़कर एक लाख पंद्रह रूपये की नकदी समेत लैपटॉप, एंड्रॉयड मोबाइल, डिजिटल कैमरा आदि चुरा ले गए. इसकी तहरीर मालिक सुशील कुमार पुत्र त्रिलोकी नाथ ने जगनेर पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज करके चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को नकदी और सामान समेत पकड़ लिया. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि चोर ने अपनी गर्लफ्रेंड को पैसे देने के लिए वारदात को अंजाम दिया.
यह भी पढे़ं: आगरा में महिलाओं को दी जा रही ट्रेनिंग, घर-घर जाकर लेंगी बिजली मीटर रीडिंग
चोरी में आया कस्बे के युवक का नाम
मोटर साइकिल की एजेंसी से चोरी की वारदात में कस्बे के आशु शर्मा पुत्र बनवारी लाल का नाम सामने आया है. पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उससे एक लाख दो हजार छह सौ सत्तर की नकदी समेत अन्य सामग्री बरामद कर ली है.
गर्लफ्रेंड को रुपये देने के लिए की चोरी
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार युवक आशु ने बताया कि वह बीएससी सेकंड ईयर का छात्र है. आगरा के राजपुर चुंगी स्थित कृष्णा हॉस्टल में रहकर वह नौकरी के लिए कोचिंग कर रहा है. वहीं उसके सम्बन्ध एक लड़की से हो गए हैं. लड़की ने उससे पांच हजार रूपये की मांग की थी. उसी को रुपये देने के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
यह भी पढे़ं: मासूम बच्ची को बचाने आई मां को भी दबंग दंपति ने पीटा
दो दिन में किया चोरी का खुलासा
मोटर साइकिल से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को जगनेर पुलिस ने दो दिनों के अंदर ही पता लगाकर चोरी की नकदी और अन्य सामग्री बरामद कर ली.