आगरा: रामनवमी पर आगरा जिला जेल का माहौल एकदम बदला हुआ दिखा. रविवार सुबह सभी कैदी स्नान करके मंदिर में पहुंचे और पूजा अर्चना की. फिर गायत्री मंत्र का जाप किया. महिला और पुरुष कैदियों ने गायत्री मंत्र का जाप किया. सभी ने हवन में गायत्री मंत्र के साथ आहुति दी. इससे आगरा जिला जेल में गायत्री मंत्र की आवाज गूंजने लगी. यह सब कारागार और होमगार्ड स्वतंत्र प्रभार मंत्री धर्मवीर प्रजापति के पहल के चलते हुआ. स्वतंत्र प्रभार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बीते दिनों सभी कारागार में गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र के जाप के निर्देश दिए थे.
उनका मानना है कि इन मंत्रों के जाप और उच्चारण से जेलों में बंद कैदियों की मानसिक दशा सुधरेगी. उन्हें मानसिक शांति भी मिलेगी. इस बारे में आगरा जिला जेल के अधीक्षक पीड़ी सलोनिया ने बताया कि अब हर दिन आगरा जिला जेल में गायत्री और महामृत्युंजय मंत्र का जाप होगा. इसकी पूरी व्यवस्था करनी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप