आगरा: जिले में सरकारी शराब की दुकानों से जिला आबकारी अधिकारी ने अवैध शराब को बरामद किया है. आबकारी विभाग की अलग-अलग टीमों ने चेकिंग के दौरान देशी और अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया है. दुकानों पर धड़ल्ले से हरियाणा की अवैध शराब बेची जा रही है. अवैध शराब को दुकान पर बेचे जाने वाले ठेकेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है. आबकारी विभाग ने कई शराब की दुकानों को कैंसिल कर दिया है और ठेकेदारों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
खास बातें-
- सरकारी शराब की दुकानों पर हरियाणा की अवैध शराब की बिक्री लगातार जारी है.
- जिला आबकारी अधिकारी के साथ कई अलग-अलग टीमों ने अवैध शराब पकड़ी है.
- शराब की दुकानों को कैंसिल कर, ठेकेदारों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है.
जिले में हरियाणा की शराब की लगातार खेप डिलीवरी की जा रहा है. अवैध शराब को सरकारी शराब के ठेकों पर सप्लाई की जाती है. आबकारी विभाग और पुलिस आए दिन जिले में हरियाणा की अवैध शराब के जखीरे को पकड़ रहा है. पुलिस और आबकारी विभाग ने हरियाणा की अवैध शराब का कारोबार करने वाले शराब माफियाओं पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मैंने अपनी टीमों के साथ जिस भी लाइसेंसी देशी और अंग्रेजी शराब की दुकान पर चेकिंग की है, वहां अवैध शराब बिकती हुई बरामद की गई है. उन दुकानों के लाइसेंस कैंसिल कर दिए गए हैं. जिले में दस लाइसेंसी देशी और अंग्रेजी दुकानों के लाइसेंस अभी तक कैंसिल किए जा चुके हैं. अधिकतर दुकानें फतेहाबाद क्षेत्र की हैं. अवैध शराब के 10 ठेकेदारों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
-नीरेश पालिया, जिला आबकारी अधिकारी