आगरा: यमुना के शहर में गंगा आ गई मगर, अभी तक आगरा में हर घर गंगाजल नसीब नहीं हो रहा है. इसको लेकर जनता भी आंदोलन कर रही है. जनता पेयजल किल्लत से जूझ रही है. अब योगी सरकार ने आगरा में हर घर में गंगाजल पहुंचाने के लिए 265 करोड़ रुपए के बजट की घोषणा की है. इससे छावनी विधानसभा क्षेत्र के बुंदू कटरा जोन को काफी लाभ होगा. यहां की जनता को 80 एमएलडी गंगाजल मिलेगा. यह जानकारी योगी सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने दी.
उन्होंने बताया कि सीएम योगी के आदेश पर आगरा छावनी विस क्षेत्र के बुन्दूकटरा, गोपालपुरा, मधुनगर और आसपास के क्षेत्र में अटल नवीकरण और शहरी रूपान्तरण मिशन 2.0 अमृत 2.0 से हर घर गंगाजल पहुंचेगा. इसको लेकर उत्तर प्रदेश जल निगम ने प्रोजेक्ट तैयार किया है. बता दें कि आगरा में जनवरी 2019 में गंगाजल आ गया था. आगरा में प्रतिदिन 350 एमएलडी गंगाजल मिल रहा है जबकि, आगरा में प्रतिदिन 400 एमएलडी गंगाजल की जरूरत है, अभी 100 एमएलडी यमुना का जल शोधित किया जा रहा है. अभी भी 80 एमएलडी गंगाजल हर दिन यमुना में गिराया जाता है. अब इसकी ही बंदूकटरा जोन में आपूर्ति किया जाएगा.
सर्किट हाउस में उच्च शिक्षामंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि हर घर जल योजना के लिए ताज ट्रेपेजियम जोन, प्रदूषण कंट्रोल से भी अनुमति ले ली है. अब मैन फीडर से भूमिगत जलाशय, राइजिंग मेन, वितरण प्रणाली, पम्पिंग सेट, स्टाफ क्वार्टर, मीटर रूम, पैनल रूम, क्लोरीनेशन रूम समेत अन्य कार्य किए जाएंगे.
बजट में यह बनेंगे
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि आगरा दक्षिण और आगरा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल वितरण का जलकल विभाग की ओर से कोई प्रबंध नहीं किया था. इसके लिए पिछली सरकार में लगभग 185 करोड़ रुपए की लागत से एक परियोजना स्वीकृत कराई गई. इसके तहत सात ओवरहेड टैंक, 4 सीडब्ल्यूआर, 4 पम्पिंग स्टेशन और मैन राईजिंग लाइन तथा घर घर लाइन बिछाने का करीब 180 किमी पाइप लाइन बिछाने का प्रोजेक्ट तैयार किया गया था जो अब पूरा होने वाला है.