आगरा: जनपद में कोरोना वायरस के पीड़ित मिलने के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. वायरस के डर से लोग मास्क पहन रहे हैं. इसके चलते दुकानदार लोगों को सेनेटाइजर और मास्क महंगे दामों में बेच रहे हैं.
कोरोना वायरस को लेकर लोगों को किया जागरूक
आगरा में सामाजिक संस्थाएं कोरोना वायरस से बचने के लिए नुक्कड़ नाटक और पंपलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी क्रम में हिन्दू कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में गुरूवार को भगवान टॉकीज चौराहे पर जागरूकता अभियान चलाया. सेनेटाइजर और मास्क की बढ़ती कीमतों को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने अभियान के दौरान लोगों को मुफ्त में मास्क वितरित किए.
हमारी प्रशासन से मांग की है कि जिन दुकानदारों ने मास्क और सेनेटाइजर स्टॉक पर कीमतें बढ़ा दी हैं, उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाए.
-मनोज अग्रवाल, हिंदू कल्याण महासभा
ये भी पढ़ें: कोरोना का खौफ: ताजमहल पर टूरिस्टों की थर्मल गन से स्क्रीनिंग