आगरा: थाना सदर क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक की एक शाखा में एक शख्स से 54 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. जहां शुक्रवार दोपहर पीड़ित बैंक में RTGS के जरिए रुपये ट्रांसफर कराने आया था. तभी दो ठग उसके पास आए और झांसा देकर पैसे पार कर दिए.
जानें क्या है पूरा मामला
पीड़ित बैंक में RTGS के जरिए रुपये ट्रांसफर कराने के लिए आया था. इसी बीच दो ठग उसके पास आए और झांसा दिया कि अब रुपये के बंडल पर नंबर डालना होता है, इस दौरान जब तक पीड़ित कुछ समझ पाता. इससे पहले ही एक ठग ने उसके हाथ से रुपयों का बंडल ले लिया और उसमें से कुछ रुपए निकाल लिए. पीड़ित ने रुपयों का बंडल वापस लिया तो दोनों ठग युवक चलते बने. वहीं घटना के बाद सदर पुलिस अब शातिर ठगों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और जांच में जुटी है.
मैंने जब उससे रुपयों का बंडल लिया तो उसमें दो दो हजार रुपए के 27 नोट कम निकले लेकिन तब तक दोनों युवक बैंक से जा चुके थे.
-सरनाम सिंह त्यागी, पीड़ित