ETV Bharat / state

आगरा: बैंक में रुपये ट्रांसफर कराने आए युवक से 54 हजार की ठगी - आगरा के बैंक में युवक से ठगी

उत्तर प्रदेश के आगरा में युवक से बैंक में ठगी का मामला सामने आया है. जहां शुक्रवार दोपहर पीड़ित बैंक में रुपये ट्रांसफर कराने आया था. तभी दो ठग उसके पास आए और झांसा देकर पैसे निकाल लिए और चलते बने.

बंडल पर नंबर डालने का झांसा देकर 54 हजार की ठगी.
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 8:01 AM IST

आगरा: थाना सदर क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक की एक शाखा में एक शख्स से 54 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. जहां शुक्रवार दोपहर पीड़ित बैंक में RTGS के जरिए रुपये ट्रांसफर कराने आया था. तभी दो ठग उसके पास आए और झांसा देकर पैसे पार कर दिए.

झांसा देकर हजारों की ठगी का मामला.

जानें क्या है पूरा मामला

पीड़ित बैंक में RTGS के जरिए रुपये ट्रांसफर कराने के लिए आया था. इसी बीच दो ठग उसके पास आए और झांसा दिया कि अब रुपये के बंडल पर नंबर डालना होता है, इस दौरान जब तक पीड़ित कुछ समझ पाता. इससे पहले ही एक ठग ने उसके हाथ से रुपयों का बंडल ले लिया और उसमें से कुछ रुपए निकाल लिए. पीड़ित ने रुपयों का बंडल वापस लिया तो दोनों ठग युवक चलते बने. वहीं घटना के बाद सदर पुलिस अब शातिर ठगों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और जांच में जुटी है.

मैंने जब उससे रुपयों का बंडल लिया तो उसमें दो दो हजार रुपए के 27 नोट कम निकले लेकिन तब तक दोनों युवक बैंक से जा चुके थे.

-सरनाम सिंह त्यागी, पीड़ित

आगरा: थाना सदर क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक की एक शाखा में एक शख्स से 54 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. जहां शुक्रवार दोपहर पीड़ित बैंक में RTGS के जरिए रुपये ट्रांसफर कराने आया था. तभी दो ठग उसके पास आए और झांसा देकर पैसे पार कर दिए.

झांसा देकर हजारों की ठगी का मामला.

जानें क्या है पूरा मामला

पीड़ित बैंक में RTGS के जरिए रुपये ट्रांसफर कराने के लिए आया था. इसी बीच दो ठग उसके पास आए और झांसा दिया कि अब रुपये के बंडल पर नंबर डालना होता है, इस दौरान जब तक पीड़ित कुछ समझ पाता. इससे पहले ही एक ठग ने उसके हाथ से रुपयों का बंडल ले लिया और उसमें से कुछ रुपए निकाल लिए. पीड़ित ने रुपयों का बंडल वापस लिया तो दोनों ठग युवक चलते बने. वहीं घटना के बाद सदर पुलिस अब शातिर ठगों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और जांच में जुटी है.

मैंने जब उससे रुपयों का बंडल लिया तो उसमें दो दो हजार रुपए के 27 नोट कम निकले लेकिन तब तक दोनों युवक बैंक से जा चुके थे.

-सरनाम सिंह त्यागी, पीड़ित

Intro:आगरा.
थाना सदर क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक की एक शाखा में एक व्यक्ति से ₹54000 की ठगी का मामला सामने आया है. शुक्रवार दोपहर पीड़ित बैंक में आरटीजेएस कराने आया था. तभी दो ठग उसके पास आए और झांसा दिया कि अब रुपए के बंडल पर नंबर डालना होता है, पीड़ित कुछ समझता है. इससे पहले ही एक ठग ने उसके हाथ से रुपयों का बंडल छीन लिया और उसमें से कुछ रुपए निकाल लिए. पीड़ित ने रुपयों का बंडल लिया तो दोनों ठग युवक चलते बने. सदर पुलिस अब शातिर ठगों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है.Body:सदर थाना क्षेत्र के बुंदूकटरा निवासी डॉ सरनाम सिंह त्यागी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 2:50 बजे बेटे के साथ बैंक की शाखा आए थे. लंच चल रहा था. तभी मैं बैंक में खड़ा हो गया. मुझे अपने खाते में 4 लाख रुपए जमा कराने थे और एक रिश्तेदार के खाते में रुपए ट्रांसफर करने थे.
पीड़ित सरनाम सिंह ने बताया कि बैंक की शाखा में दो युवक आए. एक युवक मेरे पास आया. उसने कहा कि, अब
नोटों के बंडल पर नम्बर लिखना पड़ता है. युवक ने नोटों का बंडल लिया और काउंटर से नोटो की गिनती करने लगा. मैंने जब उससे रुपयों का बंडल लिया तो उसमें दो दो हजार रुपए के 27 नोट कम निकले लेकिन तब तक दोनों युवक बैंक से जा चुके थे.
सीओ सदर विकास जायसवाल ने बताया कि पीड़ित बैंक में आरटीजीएस करने आया था. तभी दो युवक उसे झांसे में लेकर रुपयों का बंडल ले लेते हैं. बंडल में दो दो हजार के 27 नोट कम मिले हैं. बैंक की शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करके शातिर ठगों की तलाश की जा रही है. Conclusion:सदर क्षेत्र की बैंक की एक शाखा में व्यक्ति का पीछा करके पहुंचे दो युवकों ने झांसे में दे कर के ₹54000 का चूना लगाया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठगों की तलाश में जुट गई है.

......
बाइट सरनाम सिंह त्यागी, पीड़ित की।
बाइट विकास जायसवाल, सीओ सदर की।

......
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.