आगरा: जनपद और राजस्थान सीमा के आसपास लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले चार लुटेरों को पकड़ने में पुलिस के हाथ सफलता लगी है. वहीं एक लुटेरा भागने में कामयाब हो गया. पकड़े गए लुटेरों से अवैध असलहा समेत लूट का सामान पुलिस ने बरामद कर लिया है. बीते एक दिन पूर्व खेरागढ़ विधानसभा के थाना इरादत नगर क्षेत्र में जल निगम में तैनात संविदा कर्मी से रात्रि में बाइक, मोबाइल फोन और जैकेट लूटने वाले गिरोह को आगरा पुलिस ने पकड़कर घटना का सफल अनावरण कर दिया है.
मुखबिर से मिली सूचना पर पकड़े गए लुटेरे
इरादत नगर पुलिस को चैकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश अंछीपुरा नहर की पुलिया के पास खड़े होकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिस पर पुलिस सक्रिय हो गई और आसपास के थाना क्षेत्र में सूचना करके घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने में जुट गई. पुलिस को अपनी ओर आता देख लुटेरों के पैर उखड़ गए और पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर दी और चार लुटेरों को पकड़ने में सफलता मिली. वहीं एक लुटेरा अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. मौके से गिरफ्तार लुटेरों से पुलिस ने अवैध असलहा, कारतूस, एक बाइक, मोबाइल फोन बरामद किया. पकड़े गए लुटेरों से कड़ाई से पूछताछ करने पर हरेंद्र सिंह के बाड़े से चोरी की अन्य चार बाइक भी बरामद कर ली, जिसमें दो बाइक धौलपुर राजस्थान और एक बाइक थाना न्यू आगरा क्षेत्र से चुराई थी.
पकड़े गए लुटेरों के नाम
देवेंद्र सिंह पुत्र लाखन सिंह निवासी घेसुआ सुखीपुर थाना कंचनपुर धौलपुर, चरत सिंह पुत्र कन्हई गुर्जर निवासी नयापुरा थाना बाड़ी धौलपुर, हरेंद्र सिंह पुत्र रमाशंकर गुर्जर निवासी थाप खरगा, इरादत नगर, बकील पुत्र मुन्ना लाल निवासी सदूपुरा, इरादत नगर है। मौके से फरार अभियुक्त रिंकू पुत्र अतर सिंह निवासी भजनलाल का पुरा, इरादत नगर आगरा है.
पकड़े गए लुटेरों से एक 315 बोर का देशी तमंचा, तीन जिंदा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक पौना बंदूक 12 बोर, दो जिंदा कारतूस 12 बोर, तीन मोबाइल फोन, दो नंबर प्लेट, पांच बाइक बरामद की है.
-सत्यजीत गुप्ता, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पश्चिमी