आगरा: पुलिस ने फायरिंग का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फायरिंग के दौरान उपयोग की गई बाइक, पिस्टल, दो तमंचे सहित कारतूस और अन्य सामान बरामद किया है. बता दें कि अब तक पैंगोरिया स्वीट हाउस के मालिक पर 6 बार जानलेवा फायरिंग हो चुकी है. इनमें पुलिस 16 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.
31 जनवरी 2020 को फतेहाबाद कस्बा स्थित पैंगोरिया स्वीट हाउस के मालिक सुभाष पैंगोरिया पर फायरिंग की गई थी. फायरिंग करने वाले बदमाश बाइक से आए थे. पुलिस को फायरिंग करने वालों के सीसीटीवी फुटेज भी मिले थे. सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार के नेतृत्व में कई टीमें गठित की गईं. छानबीन के बाद इस वारदात में शामिल चार आरोपी दबोच लिए गए, जबकि दो अभी फरार हैं. मास्टरमाइंड और एक आरोपी भरतपुर (राजस्थान) की जेल में है.
एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने बताया कि भरतपुर (राजस्थान) जेल में बंद तारा उर्फ तरइया का पैंगोरिया स्वीट हाउस के मालिक सुभाष पैंगोरिया से रुपयों के लेनदेन का विवाद है. इसी विवाद को निपटाने के लिए तारा ने सोनू (भरतपुर) और अजय को भेजा था. तारा ने 15 लाख रुपये में सुभाष पैंगोरिया की हत्या की सुपारी सोनू और अमित को दी थी. सोनू और तारा की मुलाकात भरतपुर जेल में हुई थी. यहां पर सुभाष पैंगोरिया की हत्या की पूरी साजिश रची गई.
इसे भी पढ़ें- ...और जब सीएम योगी की कुर्सी साफ करने लगे एसडीएम रामजी लाल
सोनू जेल से बाहर आया और उसने अपने साथी अजय के साथ फतेहाबाद में आकर सुभाष पैंगोरिया की रेकी की. सोनू और अजय बाइक से 31 जनवरी 2020 को फतेहाबाद स्थित पैंगोरिया स्वीट हाउस पर पहुंचे. पिस्टल से फायरिंग की और फरार हो गए. दोनों बदमाश की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 2013 से अब तक पैंगोरिया स्वीट हाउस के संचालक सुभाष पैंगोरिया पर 6 बार जानलेवा हमला हो चुका है.