आगराः ताजनगरी के थाना मलपुरा क्षेत्र के तहत न्यू दक्षिणी बाईपास पर लूट का मामला सामने आया है. एक महिला से अपराधियों ने 40 हजार रुपये लूट लिए. जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी अछनेरा और थाना मलपुरा प्रभारी अरुण बलियान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए.
खेत की रजिस्ट्री कराने को जा रही थी महिला
मिली जानकारी के मुताबिक कुसुम देवी पत्नी धर्मवीर सिंह कोटली बगीची थाना सदर से भाई पिंटू कुमार पुत्र महावीर सिंह के साथ बाइक पर किरावली तहसील जा रही थीं. जैसे ही वो थाना मलपुरा क्षेत्र के नगला सावला के नजदीक पहुंची, तो पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उनसे बैग छीन लिया. गलीमत ये रही कि इस दौरान वे बाइक से गिरी नहीं. वरना एक बड़ा हादसा भी हो सकता था. पिंटू ने बाइक सवारों का पीछा करने का प्रयास किया. लेकिन आरोपी भागने में कामयाब हो गए. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. कुसुम देवी के मुताबिक वे एक खेत की रजिस्ट्री कराने के लिए जा रही थी.
ये भी पढ़ें- फर्जी दस्तावेज के लिए रोहिंग्याओं ने दी थी रिश्वत, रिमांड पर आरोपी नूर आलम ने उगले कई राज
जानकारी मिलने पर थाना मलपुरा प्रभारी अरुण कुमार बलियान के साथ क्षेत्राधिकारी अछनेरा महेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने लुटेरों को जल्द ही पकड़ने की बात कही है. पीड़ित के मुताबिक 40 हजार रुपये नगद के साथ एक सोने की अंगूठी, मोबाइल और जरूरी कागजात लूटे गए हैं.