आगरा. जिले के थाना खेरागढ़ क्षेत्र में शुक्रवार को फायर ब्रिगेड कर्मियों और एक पूर्व प्रधान पुत्र के बीच विवाद हो गया. सीओ खेरागढ़ समेत पुलिस बल मौके ने मौके पर पहुंच कर मामले को सुलझाया.
शुक्रवार दोपहर कागारौल खेरागढ़ मार्ग स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन का हैं. चीत निवासी पूर्व प्रधान कुम्हेर सिंह के पुत्र बबलू से फायर ब्रिगेड कर्मियों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि फायर ब्रिगेड कर्मियों ने उसके साथ मारपीट कर दी. इसके बाद ग्रामीण फायर ब्रिगेड स्टेशन के बाहर एकत्रित हो गए. विवाद की जानकारी पर सीओ खेरागढ़ थाने के पुलिस बल के साथ पहुंच गए और मामले को सुलझाया.
यह भी पढ़ें:प्लाईवुड व्यापारी से 40 लाख की लूट का खुलासा, ड्राइवर ने ही लिखी थी पूरी स्क्रिप्ट
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार फायर ब्रिगेड स्टेशन पर कुछ युवा फायर कर्मियों के साथ अंदर बैठकर पार्टी कर रहे थे. इसका पूर्व प्रधान पुत्र बबलू ने विरोध किया. यह बात फायर ब्रिगेड कर्मियों को नागवार गुजरी तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी जिससे लोगों का गुस्सा भड़क गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप