आगराः जिले में एक बार फिर विदेशी तोते के मालिकाना हक के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस बार दूसरे पक्ष ने पुलिस कमिश्नर से तोता वापस दिलाने की गुहार लगाई है. पुलिस कमिश्नर ने थाना कमला नगर पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं.
गौरतलब है कि आगरा के बलकेश्वर निवासी मुनेंद्र जैन ने 15 दिसंबर 2022 को कमला नगर थाने में शिकायती पत्र दिया था. जिसमें मुनेंद्र ने पड़ोसी कृषि विभाग से रिटायर्ड अजय कुमार वर्मा के परिवार पर विदेशी तोते को जबरन रखने का आरोप लगाया था. इस मामले में थाना प्रभारी विपिन कुमार गौतम ने दोनों पक्षों को तोता सहित थाने पर बुलवाया था. इसके बाद पुलिस ने तोते को सुरक्षित अपने पास रख लिया था. मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने तोते से ही अपने मालिक की पहचान कराने के लिए थाना प्रभारी को आदेश दिया.
इसके बाद थाना प्रभारी विपिन कुमार गौतम ने तोते को एक मेज पर रखकर, दोनों पक्ष को आमने-सामने खड़ा कर दिया. लेकिन डर के कारण तोता ने कुछ नहीं बोला. इस दौरान तोते को पालने वाले अजय कुमार वर्मा ने अपनी बेटी बुलबुल को आवाज लगाई. इसके बाद तोता जोर-जोर से "बुलबुल कहां हो" पुकारने लगा और अपने आप पिंजरे से निकल कर वह अजय कुमार की बेटी बुलबुल के पास चला गया. इसके बाद थाना कमला नगर प्रभारी विपिन कुमार गौतम ने विदेशी तोते को अजय कुमार वर्मा को सौंप दिया.
बलकेश्वर निवासी मुनेंद्र जैन ने बताया कि विदेशी तोते के मालिकान हक को लेकर उन्होंने पुनः पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह को शिकायती पत्र सौंपा है. पुलिस कमिश्नर ने थाना कमला नगर प्रभारी को जांच कर उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः विदेशी तोते ने थाने में कैसे की अपने मालिक की पहचान, जानिए दिलचस्प कहानी