आगरा : भारतीय रेल की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है. अगले सप्ताह से पांच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रहा है, जिनका ठहराव आगरा कैंट, आगरा फोर्ट और राजामंडी स्टेशन पर भी रहेगा, जिसका लाभ आगरा के यात्रियों को भी होगा. रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी कर ली है. यह सभी ट्रेनें 29 जून तक संचालित की जाएंगी.
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के आगरा मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही 5 नई स्पेशल ट्रेन संचालित की जाने वाली है. जिनका ठहराव आगरा में आगरा कैंट स्टेशन, आगरा फोर्ट स्टेशन और राजा मंडी स्टेशन पर भी होगा. आगरा में इन ट्रेनों के ठहराव से यहां के यात्रियों को सुविधा मिलेगी.
यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेंगी
- ट्रेन संख्या 029377-38 गांधीधाम हावड़ा 10 अप्रैल से प्रत्येक शनिवार को गांधीधाम से संचालित होगी. इस ट्रेन का ठहराव आगरा में आगरा फोर्ट स्टेशन पर रहेगा. हावड़ा से यह ट्रेन 12 अप्रैल से हर सोमवार को चलेगी.
- ट्रेन संख्या 099059-60 सूरत-मुजफ्फरनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन 16 अप्रैल से होगा. यह ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन पर रूकेगी.
- ट्रेन संख्या 09409-09414 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस सप्ताह में सप्ताह में 2 दिन चलेगी. यह ट्रेन संख्या 09409 अहमदाबाद से हर गुरुवार और शनिवार को चलेगी. तो ट्रेन संख्या 09410 हर सोमवार और शनिवार को गोरखपुर से चलेगी. इस ट्रेन का ठहराव अछनेरा स्टेशन पर है.
- ट्रेन संख्या 03167-03168 कोलकाता आगरा स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 अप्रैल से हो रहा है. ट्रेन संख्या 03167 हर गुरुवार से कोलकाता को चलेगी. जो धनबाद, गया, बनारस, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर होकर आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी. इसी तरह से ट्रेन संख्या 03168 आगरा कैंट स्टेशन से 17 अप्रैल से हर शनिवार को चलेगी.
- ट्रेन संख्या 05055-05056 रामनगर-आगरा फोर्ट सप्ताह में तीन सप्ताह में 3 दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 05055 हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को 12 अप्रैल से संचालित होगी. इसी तरह से ट्रेन संख्या 05056 आगरा फोर्ट स्टेशन से 13 अप्रैल से हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी.
इसे भी पढ़ें - कहीं निर्विरोध घोषित हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य तो कहीं ग्राम प्रधान