आगरा : शाहगंज थाना क्षेत्र के पृथ्वीनाथ फाटक के पास एक कार भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गई. हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के आरके नगर के रहने वाले एक ही परिवार के सदस्य राजस्थान के दौसा स्थित बालाजी मंदिर से दर्शन करके वापस लौट रहे थे. तभी शाहगंज थाना क्षेत्र के पृथ्वीनाथ फाटक के पास रविवार भोर चार बजे के करीब उनकी कार भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गई. हादसे में परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मृतकों में तीन महिलाएं, एक बच्चा और एक पुरुष शामिल हैं. पुलिस ने मृतक व्यक्ति की शिनाख्त रोहित मिश्रा के रूप में की है, जो सिविल डिफेंस में थे. बताया जा रहा है कि हादसा कार चालक को झपकी आ जाने के कारण हुआ. वहीं पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल में जुटी है.