ETV Bharat / state

आगरा के इस गांव में बुखार से पांच लोगों की मौत, घर-घर मरीजों की बिछी चारपाई - फतेहाबाद तहसील

आगरा के ईधौंन गांव में वायरल बुखार के कहर से पांच लोगों की मौत हो गई. यही नहीं गांव में घर-घर मरीजों की चारपाई बिछी हुई है. वहीं सूचना पाकर मंगलवार देर रात पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीमार लोगों का इलाज शुरू कर दिया.

मरीजों का इलाज करते डॉक्टर.
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 8:58 AM IST

आगरा: जिले की फतेहाबाद तहसील के गांव ईधौंन में वायरल बुखार के कहर से बीते तीन दिन में पांच लोगों की मौत हो गई. गांव में घर-घर चारपाई बिछी है. वहीं वायरल बुखार से लोगों की मौत की खबर से स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली तो मंगलवार देर रात टीम गांव में पहुंची और कैंप लगाकर लोगों का उपचार शुरू किया.

गांव ईधौंन में वायरल बुखार, खांसी, जुखाम, उल्टी दस्त, मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग गांव में फैली बीमारी से बेखबर बना हुआ है, जिसके चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.

इन लोगों की हुई मौत
ईंंधौंन के रहने वाले 35 वर्षीय मुकेश पुत्र श्यामलाल को विगत तीन दिन से बुखार आ रहा था. गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करवाया गया. मंगलवार सुबह साढ़े तीन बजे मुकेश की मौत हो गई. वहीं दो वर्षीय कुमारी नंदनी पुत्री देवकरण के शरीर में 6 सितंबर को फफोले पड़ गए थे, जिसका उपचार भी झोलाछाप डॉक्टर से फतेहाबाद में कराया गया था. 8 सितंबर को नंदिनी की मौत हो गई.

इसी दिन बुखार के चलते सलोनी पुत्री अशोक की भी मौत हो गई. गांव की 56 वर्षीय कपूरी देवी पत्नी बेताल सिंह व 55 वर्षीय जल देवी पत्नी भजनलाल को विगत दो-तीन दिनों से बुखार ने अपनी चपेट में ले लिया था. झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराया गया. सोमवार को दोनों महिलाओं की भी मौत हो गयी.

etv bharat
मरीजों का इलाज करते डॉक्टर.

ये भी पढ़ें: आगरा का ADM बनकर गाजियाबाद के अधिकारियों पर जमा रहा था धौंस, पहुंच गया सलाखों के पीछे

ग्रामीणों के अनुसार गांव में लगभग तीन दर्जन से अधिक मरीजों की चारपाई बिछी पड़ी है. वहीं गांव में सावित्री पत्नी बत्ती राम, बत्ती राम पुत्र चोखेलाल, मीरा देवी पत्नी पप्पी कुमार के पास धनाभाव होने के कारण गंभीर रूप से बीमार बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: आगरा पुलिस की थर्ड डिग्री: युवक को बेरहमी से पीटा, पीड़ित ने एसएसपी से लगाई गुहार

ग्रामीणों की सूचना पर फतेहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टरों की टीम के साथ मंगलवार देर रात गांव में पहुंचे और पीड़ित लोगों को दवाईयां दी.

आगरा: जिले की फतेहाबाद तहसील के गांव ईधौंन में वायरल बुखार के कहर से बीते तीन दिन में पांच लोगों की मौत हो गई. गांव में घर-घर चारपाई बिछी है. वहीं वायरल बुखार से लोगों की मौत की खबर से स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली तो मंगलवार देर रात टीम गांव में पहुंची और कैंप लगाकर लोगों का उपचार शुरू किया.

गांव ईधौंन में वायरल बुखार, खांसी, जुखाम, उल्टी दस्त, मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग गांव में फैली बीमारी से बेखबर बना हुआ है, जिसके चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.

इन लोगों की हुई मौत
ईंंधौंन के रहने वाले 35 वर्षीय मुकेश पुत्र श्यामलाल को विगत तीन दिन से बुखार आ रहा था. गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करवाया गया. मंगलवार सुबह साढ़े तीन बजे मुकेश की मौत हो गई. वहीं दो वर्षीय कुमारी नंदनी पुत्री देवकरण के शरीर में 6 सितंबर को फफोले पड़ गए थे, जिसका उपचार भी झोलाछाप डॉक्टर से फतेहाबाद में कराया गया था. 8 सितंबर को नंदिनी की मौत हो गई.

इसी दिन बुखार के चलते सलोनी पुत्री अशोक की भी मौत हो गई. गांव की 56 वर्षीय कपूरी देवी पत्नी बेताल सिंह व 55 वर्षीय जल देवी पत्नी भजनलाल को विगत दो-तीन दिनों से बुखार ने अपनी चपेट में ले लिया था. झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराया गया. सोमवार को दोनों महिलाओं की भी मौत हो गयी.

etv bharat
मरीजों का इलाज करते डॉक्टर.

ये भी पढ़ें: आगरा का ADM बनकर गाजियाबाद के अधिकारियों पर जमा रहा था धौंस, पहुंच गया सलाखों के पीछे

ग्रामीणों के अनुसार गांव में लगभग तीन दर्जन से अधिक मरीजों की चारपाई बिछी पड़ी है. वहीं गांव में सावित्री पत्नी बत्ती राम, बत्ती राम पुत्र चोखेलाल, मीरा देवी पत्नी पप्पी कुमार के पास धनाभाव होने के कारण गंभीर रूप से बीमार बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: आगरा पुलिस की थर्ड डिग्री: युवक को बेरहमी से पीटा, पीड़ित ने एसएसपी से लगाई गुहार

ग्रामीणों की सूचना पर फतेहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टरों की टीम के साथ मंगलवार देर रात गांव में पहुंचे और पीड़ित लोगों को दवाईयां दी.

Intro:आगरा. जिले की फतेहाबाद तहसील के गांव इधौंन में वायरल बुखार के कहर से बीते तीन दिन में पांच लोगों की मौत हो गई. गांव में घर घर चारपाई बिछी हैं. अभी तीन दर्जन से अधिक मरीज की चारपाई हैं. वायरल से लोगों की मौत की खबर से स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली तो मंगलवार देर रात में टीम पहुंची और कैंप लगाकर लोगों का उपचार शुरू किया है.
Body:बता दें कि, गांव इधौंन में वायरल बुखार, खांसी, जुखाम, उल्टी दस्त, मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग को इस गांव में फैली बीमारी से बेखबर बना हुआ है.जिसके चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है .
इधौन निवासी 35 वर्षीय मुकेश पुत्र श्यामलाल विगत तीन दिन से बुखार आ रहा था. गांव के ही झोलाछाप चिकित्सक से इलाज करवाया गया. मंगलवार सुबह साढे तीन बजे मुकेश की मौत हो गई. वहीं दो वर्षीय कुमारी नंदनी पुत्री देवकरण व के शरीर में विगत 6 सितंबर को में फफोले पड़ गए थे. जिसका उपचार भी झोलाछाप चिकित्सक से फतेहाबाद में कराया गया था. विगत 8 सितंबर को नंदिनी की मौत हो गई। इसी दिन बुखार के चलते सलोनी पुत्री अशोक की भी मौत हो गई. गांव की 56 वर्षीय कपूरी देवी पत्नी बेताल सिंह व 55 वर्षीय जल देवी पत्नी भजनलाल को विगत दो-तीन दिनों से बुखार ने अपनी चपेट में ले लिया था.झोलाछाप चिकित्सकों से इलाज कराया गया. सोमवार को दोनों महिलाओं की मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार गांव में लगभग तीन दर्जन से अधिक मरीजों की चारपाई बिछी पड़ी है. वही गांव में सावित्री पत्नी बत्ती राम ,बत्ती राम पुत्र चोखेलाल,मीरा देवी पत्नी पप्पी कुमार के पास धनाभाव होने के कारण गंभीर रूप से बीमार बने हुए हैं. Conclusion:ग्रामीणों की सूचना पर फतेहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद डॉक्टर टीम के साथ देर रात्रि गांव में पहुंचे और पीड़ित लोगों को दवा दी गई. अब स्वास्थ्य विभाग की टीम रात्रि में कैंप कर रही है.
......
डेस्क ध्यानार्थ
साथी गांव में पहुंच रहे हैं, वीडियो और बाइट वे भेजेंगे. अभी इसे फोटो के साथ ब्रेक करने की कृपा करें.

......
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.