ETV Bharat / state

पति की दूसरी शादी रुकवाने पहुंची पहली पत्नी की पिटाई, पति सहित 8 पर मामला दर्ज - जैतपुर ब्लॉक क्षेत्र

जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव अरनोटा में पांच दिन पूर्व एक युवक ने अपनी पत्नी को छोड़कर दूसरी युवती से शादी कर ली थी. पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत के बाद आदेश पर पुलिस ने पति सहित अन्य 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
थाना बसई अरेला
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 10:11 PM IST

आगरा : जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव अरनोटा में पांच दिन पूर्व एक युवक अपनी पत्नी को छोड़कर दूसरी युवती से शादी कर ली थी. पहली पत्नी ने मंडप में पहुंचकर हंगामा किया. शादी को रुकवाने का प्रयास किया. इसे लेकर वहां मौजूद लोगों ने पहली पत्नी और उसके परिजनों के साथ मारपीट की. पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की. एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने पति सहित अन्य 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
थाना बसई अरेला

जानकारी के अनुसार जैतपुर ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव की पीड़ित महिला ने बीते 19 फरवरी को एसएसपी आगरा को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि सतीश उर्फ गोलू पुत्र पातीराम उसकी शादी बीते वर्ष 4 मई 2019 में धूमधाम से हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी. मगर उसके पति ने उसे कुछ दिन अपने साथ रखा. उसके बाद उसे छोड़ दिया. इस पर प्रार्थी अपने पति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा चुकी थी जो विचाराधीन है.

etv bharat
थाना बसई अरेला

वहीं, 5 दिन पूर्व उसे पता चला कि उसका पति सतीश गैर कानूनन दूसरी शादी चोरी-छुपे थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव अरनोटा में निवासी युवती से दूसरी शादी कर ली है. जिस पीड़ित पहली पत्नी अपने माता-पिता परिजनों के साथ शादी वाले स्थान पर पहुंची जहां उसका पति सतीश मंडप में दूसरी शादी रचा रहा था. पीड़ित ने हंगामा कर शादी रुकवाने का प्रयास की. आरोप है कि तभी पति सतीश के पिता पतीराम, भाई मनीष, जगराम, मां कंठश्री, बहन राखी, दूसरी दुल्हन के पिता जय नारायण और उसकी पत्नी अन्य अज्ञात ने पीड़िता और उसके परिजनों के साथ लात घुसा से हमला किया.

इसे भी पढ़ेंः पति कर रहा था दूसरी शादी, मंडप में पहुंची पत्नी ने जमकर किया हंगामा

यही नहीं, उसका फोन भी छीन कर तोड़ दिया. युवक ने अभद्र व्यवहार करते हुए पीड़ित महिला के साथ छेड़छाड़ की. आरोप है कि उसके कपड़े फाड़ दिए. बेइज्जत करते हुए पीड़िता और उसके परिजनों से पहने हुए कान के सोने के टॉप्स, मंगलसूत्र, पायल सहित 7 हजार रुपये भी छीन कर लूट लिए. पर्स में रखे जरूरी दस्तावेज भी फाड़कर नष्ट कर दिए. पीड़ित महिला और उसके परिजनों को उक्त दबंग पति और परिजनों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई.

पीड़िता का आरोप है कि उसने थाने में शिकायत की थी मगर स्थानीय थाना पुलिस ने स्थानीय नेता के कहने पर कोई उसके पति और उसके परिजनों पर कार्रवाई नहीं की. इस पर पीड़ित महिला एसएसपी आगरा से मिली और प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. एसएसपी आगरा के आदेश पर बुधवार को बसई अरेला पुलिस ने उक्त पति सतीश सहित 8 आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा : जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव अरनोटा में पांच दिन पूर्व एक युवक अपनी पत्नी को छोड़कर दूसरी युवती से शादी कर ली थी. पहली पत्नी ने मंडप में पहुंचकर हंगामा किया. शादी को रुकवाने का प्रयास किया. इसे लेकर वहां मौजूद लोगों ने पहली पत्नी और उसके परिजनों के साथ मारपीट की. पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की. एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने पति सहित अन्य 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
थाना बसई अरेला

जानकारी के अनुसार जैतपुर ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव की पीड़ित महिला ने बीते 19 फरवरी को एसएसपी आगरा को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि सतीश उर्फ गोलू पुत्र पातीराम उसकी शादी बीते वर्ष 4 मई 2019 में धूमधाम से हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी. मगर उसके पति ने उसे कुछ दिन अपने साथ रखा. उसके बाद उसे छोड़ दिया. इस पर प्रार्थी अपने पति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा चुकी थी जो विचाराधीन है.

etv bharat
थाना बसई अरेला

वहीं, 5 दिन पूर्व उसे पता चला कि उसका पति सतीश गैर कानूनन दूसरी शादी चोरी-छुपे थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव अरनोटा में निवासी युवती से दूसरी शादी कर ली है. जिस पीड़ित पहली पत्नी अपने माता-पिता परिजनों के साथ शादी वाले स्थान पर पहुंची जहां उसका पति सतीश मंडप में दूसरी शादी रचा रहा था. पीड़ित ने हंगामा कर शादी रुकवाने का प्रयास की. आरोप है कि तभी पति सतीश के पिता पतीराम, भाई मनीष, जगराम, मां कंठश्री, बहन राखी, दूसरी दुल्हन के पिता जय नारायण और उसकी पत्नी अन्य अज्ञात ने पीड़िता और उसके परिजनों के साथ लात घुसा से हमला किया.

इसे भी पढ़ेंः पति कर रहा था दूसरी शादी, मंडप में पहुंची पत्नी ने जमकर किया हंगामा

यही नहीं, उसका फोन भी छीन कर तोड़ दिया. युवक ने अभद्र व्यवहार करते हुए पीड़ित महिला के साथ छेड़छाड़ की. आरोप है कि उसके कपड़े फाड़ दिए. बेइज्जत करते हुए पीड़िता और उसके परिजनों से पहने हुए कान के सोने के टॉप्स, मंगलसूत्र, पायल सहित 7 हजार रुपये भी छीन कर लूट लिए. पर्स में रखे जरूरी दस्तावेज भी फाड़कर नष्ट कर दिए. पीड़ित महिला और उसके परिजनों को उक्त दबंग पति और परिजनों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई.

पीड़िता का आरोप है कि उसने थाने में शिकायत की थी मगर स्थानीय थाना पुलिस ने स्थानीय नेता के कहने पर कोई उसके पति और उसके परिजनों पर कार्रवाई नहीं की. इस पर पीड़ित महिला एसएसपी आगरा से मिली और प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. एसएसपी आगरा के आदेश पर बुधवार को बसई अरेला पुलिस ने उक्त पति सतीश सहित 8 आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.