आगरा: पीएम मोदी की आगरा को दी गई मेट्रो की सौगात आखिरकार अब सफल हो गई है. सीएम योगी ने बीते महीने अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक की खुदाई के लिए टीबीएम का बटन दबाया था. अब सोमवार को आगरा मेट्रो के कोच की झलक देखने को मिली है. इस दौरान मेट्रो की विधि विधान से पूजा की गई है. इसके बाद मेट्रो के एमडी सुशील कुमार ने नारियल फोड़ा और फिर मेट्रो कोच उतारे गए.
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने आगरा मेट्रो की पहली ट्रेन अनलोडिंग की. इस दौरान प्रबंध निदेशक सुशील कुमार सहित आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता और आगरा डीएम नवनीत सिंह चहल ने कमिश्नरी स्थित डिपो का निरीक्षण किया. फिर, पहली मेट्रो ट्रेन को अपलोड करने का शुभारंभ किया. अब जल्द ही पांच और मेट्रो ट्रेन आएगी.
प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि आगरा मेट्रो के दो कॉरिडोर हैं, जो लगभग 30 किलोमीटर लंबा मेट्रो ट्रैक है. आगरा मेट्रो की लागत करीब 1800 करोड़ रुपये हैं. इसमें प्राथमिकता वाले कॉरिडोर में 6 किलोमीटर का ट्रैक शामिल है. जिसमें छह मेट्रो ट्रेन दौड़ेंगी. हर पांच मिनट में मेट्रो ट्रेन मिलेगी. आगरा के दोनों कॉरिडोर में 35 मेट्रो ट्रेन चलेंगे. पीएम मोदी ने दिसंबर 2020 में मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था. फिर, सीएम योगी ने फरवरी में मेट्रो के साथ भूमिगत स्टेशनों का शिलान्यास किया था.
आगरा मेट्रो की पांच विशेषताएं
- आगरा मेट्रो में एक बार में 900 यात्री सफर कर सकेंगे.
- आगरा मेट्रो की रफ्तार 80-90 किमी प्रति घंटा तक होगी.
- प्रत्येक मेट्रो में 24 सीसीटीवी कैमरे होंगे, जिसकी फुटेज ट्रेन आपरेटर और डिपो में बने सिक्योरिटी रूम में पहुंचेगी.
- प्रत्येक में 56 यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट और 36 एलसीडी पैनल्स भी होंगे.
- मेट्रो में टॉक बैक बटन की सुविधा भी दी गई है, जिससे इमरजेंसी कंडीशन में यात्री ट्रेन आपरेटर से बात कर सकें.
यह भी पढ़ें- CM Yogi ने कहा- छह साल में कोई किसान नहीं हुआ आत्महत्या के लिए मजबूर, 77 ट्रैक्टरों को दिखाई हरी झंडी