ETV Bharat / state

क्या आपने महसूस किया 'फायर पान' का गजब स्वाद और जायका - आगरा न्यूज

फायर पान को बनाने के लिए उसमें स्पेशल गुलकंद, फ्लेवर चटनी, जवाहर चटनी, ड्राई फ्रूट, ब्रास माउथ फ्रेशनर डालने के बाद आग लगाते हैं.

फायर पान खाती हुई लड़की
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 1:44 PM IST

आगरा : सुपरहिट फिल्म डॉन का गाना 'खाई के पान बनारस वाला' बजते ही पान के शौकीनों को पान के जायके तलब महसूस होती है. अब बनारसी पान में भी तमाम वैरायटी आ गई हैं, जिनमें चॉकलेट पान, घुंडीपान, स्ट्रॉबेरी पान, आइस पान, पाइनएप्पल पान, मैंगो पान, मीठा पान और सादा पान.

वहीं इस बार ताज महोत्सव में पान खाने के शौकीनों की जुबान पर फायर पान के जायके का जलवा छाया हुआ है. पान के शौकीनों का कहना है कि फायर पान खाते समय थोड़ा डर, थोड़ा रोमांच और फिर गजब जायका महसूस होता है. यह एक बेहतरीन ही अनुभव है फायर पान खाने का.

फायर पान खाती हुई लड़की

क्या है फायर पान की खासियत
ताज महोत्सव में फायर पान की डिमांड ज्यादा है. फायर पान को बनाने के लिए उसमें स्पेशल गुलकंद, फ्लेवर चटनी, जवाहर चटनी, ड्राई फ्रूट, ब्रास माउथ फ्रेशनर डालने के बाद आग लगाते हैं. फायर पान को दुकानदार खुद खाने वाले के मुंह में रखता है ताकि आग से उसे कोई नुकसान न हो और वो उसका स्वाद भी ले सके.

undefined

मोहब्बत की नगरी आगरा के ताज महोत्सव में पान के शौकीनों के लिए इस बार 'फायर पान' रोमांचकारी भी साबित हो रहा है. जलते पान को मुंह में रखना हर किसी के बस की बात नहीं है. बता दें कि फायर पान खाने वाला खुद से नहीं खाता है बल्कि इसे खुद दुकानदार खाने वाले के मुंह में रखता है. इसे खाने वाले सत्यम पांडे ने बताया कि फायर पान का स्वाद बहुत ही शानदार था. जैसे ही पान मुंह में गया तो लगा कि हमने बनारस वाला पान खाया है.

बनारस से पान के शौकीनों के लिए कई साल से ऋषिकेश मिश्रा ताज महोत्सव में पान की स्टॉल लगा रहे हैं. हमारे पास हर तरह की वैरायटी के पान हैं. पान के शौकीनों को जो वैरायटी अच्छी लगती है, वह उसे उसकी पसंद का बना कर देते हैं.

आगरा : सुपरहिट फिल्म डॉन का गाना 'खाई के पान बनारस वाला' बजते ही पान के शौकीनों को पान के जायके तलब महसूस होती है. अब बनारसी पान में भी तमाम वैरायटी आ गई हैं, जिनमें चॉकलेट पान, घुंडीपान, स्ट्रॉबेरी पान, आइस पान, पाइनएप्पल पान, मैंगो पान, मीठा पान और सादा पान.

वहीं इस बार ताज महोत्सव में पान खाने के शौकीनों की जुबान पर फायर पान के जायके का जलवा छाया हुआ है. पान के शौकीनों का कहना है कि फायर पान खाते समय थोड़ा डर, थोड़ा रोमांच और फिर गजब जायका महसूस होता है. यह एक बेहतरीन ही अनुभव है फायर पान खाने का.

फायर पान खाती हुई लड़की

क्या है फायर पान की खासियत
ताज महोत्सव में फायर पान की डिमांड ज्यादा है. फायर पान को बनाने के लिए उसमें स्पेशल गुलकंद, फ्लेवर चटनी, जवाहर चटनी, ड्राई फ्रूट, ब्रास माउथ फ्रेशनर डालने के बाद आग लगाते हैं. फायर पान को दुकानदार खुद खाने वाले के मुंह में रखता है ताकि आग से उसे कोई नुकसान न हो और वो उसका स्वाद भी ले सके.

undefined

मोहब्बत की नगरी आगरा के ताज महोत्सव में पान के शौकीनों के लिए इस बार 'फायर पान' रोमांचकारी भी साबित हो रहा है. जलते पान को मुंह में रखना हर किसी के बस की बात नहीं है. बता दें कि फायर पान खाने वाला खुद से नहीं खाता है बल्कि इसे खुद दुकानदार खाने वाले के मुंह में रखता है. इसे खाने वाले सत्यम पांडे ने बताया कि फायर पान का स्वाद बहुत ही शानदार था. जैसे ही पान मुंह में गया तो लगा कि हमने बनारस वाला पान खाया है.

बनारस से पान के शौकीनों के लिए कई साल से ऋषिकेश मिश्रा ताज महोत्सव में पान की स्टॉल लगा रहे हैं. हमारे पास हर तरह की वैरायटी के पान हैं. पान के शौकीनों को जो वैरायटी अच्छी लगती है, वह उसे उसकी पसंद का बना कर देते हैं.

Intro:आगरा।
सुपरहिट डॉन फिल्म का गाना 'खाई के पान बनारस वाला' बजते ही पान के शौकीनों को पान का जायके तलब महसूस होती है। अब बनारसी पान में भी तमाम वैरायटी आ गई हैं। चॉकलेट पान, घुंडीपान, स्ट्राबेरी पान, आइस पान, पाइनएप्पल पान, मैंगो पान, मीठा पान और सादा पान। ताज महोत्सव में पान खाने के शौकीनों की जुबान पर फायर पान के जायके का जलवा छाया हुआ है। पान के शौकीनों का कहना है कि फायर पान खाते समय थोड़ा डर, थोड़ा रोमांच और फिर गजब जायका। यह एक बेहतरीन ही अनुभव है फायर पान खाने का।


Body: पान की शौकीन शादिया ने बताया कि ताज महोत्सव में आकर फायर पान खाया। यह वेरी नाइस और न्यू एक्सपीरियंस है। पान की शौकीन शमरीन ने बताया कि फायर पान बहुत अच्छा था। बहुत अच्छी तरह से इसे बनाया था। सबसे बड़ी बात यह है कि हमने यह पान खुद नहीं खाया। फायर लगाने के बाद भैया ने पान हमारे मुंह में रखा था। पहले थोड़ी गर्मी मुंह में लगी। गुनगुना महसूस हुआ लेकिन बाद में जायका शानदार था। टेस्ट वैरी नाइस।
सत्यम पांडे ने बताया कि फायर पान का चाय का बहुत ही शानदार था। जैसे ही पान मुंह में गया और उसे जब आया तो लगा कि हमने बनारस वाला पान खाया है।
बनारस से पान के शौकीनों के लिए कई साल से ऋषिकेश मिश्रा ताज महोत्सव में पान की स्टॉल लगा रहे हैं। ऋषिकेश मिश्रा का कहना है कि हमारे पास में हम नेपाल में तमाम वैरायटी अपनी स्टॉल पर लगाई हैं। पान के शौकीनों को जो वैरायटी अच्छी लगती है। वह उसे पसंद करते हैं। हम उन्हें बना कर देते हैं। ताज महोत्सव में फायर पान की डिमांड ज्यादा है। फायर पान को बनाने के लिए उसमें स्पेशल गुलकंद, फ्लेवर चटनी, जवाहर चटनी, ड्राई फ्रूट, ब्रास माउथफेप्रेशर डालने के बाद आग लगाते हैं। फायर पान को चबाने के बाद लोगों ने थैंक्यू बोल कर जाते हैं।


Conclusion:पसली बाइट शादिया, दूसरी शमरीन की बाइट, तीसरी बाइट सत्यम पाण्डेय और चौथी बाइट स्टोन संचालक ऋषिकेश मिश्रा की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.