आगरा: जनपद के थाना जगनेर क्षेत्र के सिंगाइच गांव में सोमवार की रात पशु बाड़े में आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में 8 जानवर जिंदा जल गए. आग लगने के बाद पशु बाड़े में सो रहे युवक ने भागकर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल में जुटी गई है.
थाना जगनेर क्षेत्र की मध्य में सिंगाइच गांव निवासी नरेश के बेटे मंगल सिंह ने बताया कि घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर उनका पशु का बाड़ा है. जिसमें लोहे का पक्का गेट और अंदर पशुओं को बांधने के लिए फूंस की झोपड़ी बनी हुई है. उस पशु बाड़े के अंदर उसके और उसके चाचा के दुधारू पशु बंधे रहते हैं. रात में वह उनकी देखभाल के लिए पशु बाड़े में सो रहा था. इसी दौरान पशु बाड़े में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद उसने भाग कर अपनी जान बचाई. साथ ही तुरंत घटना की जानकारी परिजनों को दी.आग लगने की जानकारी पर गांव में अफरा तफरी मच गई. सूचना पर घरवालों के साथ ग्रामीण भी आग बुझाने में जुट गए. मंगल ने बताया कि जब तक आग पर काबू पाया गया. तब तक आग के चपेट में आने से पशु बाड़े में बंधे सभी पशु जिंदा जल गए. जिंदा जलने वाले पशुओं में चार भैंस, एक गाय और 3 जानवरों के बच्चे हैं. पशुओं के जिंदा जलने की सूचना पर पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई.
तहसीलदार खेरागढ़ प्रदीप कुमार ने बताया है कि मौके पर नायब तहसीलदार के साथ एक टीम भेजी गई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही मृतक पशुओं का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पशु पालकों को प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की राशि दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- Gorakhpur News: दिनदहाड़े गैस एजेंसी के मैनेजर से 6 लाख 24 हजार की लूट, वारदात की देखें वीडियो