आगरा : जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव कपूर पुरा के चंबल के बीहड़ में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड गाड़ी के कर्मियों ने आग पर समय रहते काबू पा लिया.
मिली जानकारी के अनुसार, थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत कपूरपुरा गांव के पास बुधवार दोपहर बाद चंबल के बीहड़ में अचानक अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. आग की लपटों को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, मगर आग हवा के साथ लगातार बढ़ रही थी, जिसे देख ग्रामीणों ने वन कर्मियों को आग लगने की सूचना दी. मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल कंट्रोल रूम को सूचित कर फायर बिग्रेड को आग लगने की जानकारी दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड गाड़ी के कर्मियों ने ग्रामीणों एवं वन कर्मियों की मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पा लिया.
8 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को उम्रकैद की सजा
आग से काफी दूर तक जंगल की वन संपदा जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि आग पर काबू पा लिया गया. अन्यथा और वन संपदा को नुकसान हो सकता था. आग बुझने के बाद वन कर्मियों एवं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. इस संदर्भ में चंबल सेंचुरी बाह रेंजर आरके सिंह ने बताया कि जंगल किनारे अज्ञात कारणों से आग लगी थी, जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया है.