आगरा : जिले के एसएन मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित जन औषधि में सोमवार देर रात को आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने के औषधि केंन्द्र में रखी दवाएं धू-धूकर जलने लगीं. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.
काफी मशक्कत के बाद औषधि केंन्द्र में लगी आग पर काबू पाया गया. लेकिन, तब तक जन औषधि केंद्र में रखीं लाखों की दवाएं खाक हो गईं. बता दें कि एसएन मेडिकल कॉलेज परिसर में ओपीडी के पास हॉस्पिटल रोड पर जन औषधि केंद्र है. सोमवार देर रात करीब 3 बजे जन औषधि केंद्र में आग लग गई.
दुकान से लपटें उठती देख किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस दी. सूचना पर एमएम गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुला लिया. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए. करीब एक घंटे बाद जन औषधि केंद्र में लगी आग को बुझाया गया.
इसे पढ़ें- जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबी भगवान की मूर्तियों का क्या है राज?