ETV Bharat / state

सपा महानगर उपाध्यक्ष सहित 10 के खिलाफ FIR, विरोध के दौरान फूंका था वाहन

प्रदेश में अनकंट्रोल महंगाई और पेट्रोल, डीजल के दामों को लेकर सपा सड़कों पर है. कार्यकर्ता आए दिन धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हैं, मगर सपा के महानगर उपाध्यक्ष को यह विरोध महंगा पड़ गया है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

विरोध के दौरान फूंका था वाहन
विरोध के दौरान फूंका था वाहन
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 9:24 AM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर सपा सड़कों पर है और उग्र प्रदर्शन कर रही है. मगर सपा महानगर उपाध्यक्ष को यह विरोध प्रदर्शन महंगा पड़ गया है. बता दें कि शुक्रवार शाम को सपा नेता रिजवान रहिसुद्दीन उर्फ प्रिंस ने दुपहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया था. जिसे लेकर पुलिस ने रिजवान सहित 10 लोगों के खिलाफ पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.

दोपहिया वाहन में लगायी थी आग


प्रदेश में अनकंट्रोल महंगाई और पेट्रोल, डीजल के दामों को लेकर सपा सड़कों पर है. प्रतिदिन सपा के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हैं. इसी श्रंखला में आगरा के सपा महानगर उपाध्यक्ष रिजवान रहिसुद्दीन उर्फ प्रिंस शुक्रवार को छीपीटोला चौराहे पर अपना विरोध दर्ज करा रहे थे, मगर विरोध उपद्रव में तब्दील हो गया और एक दोपहिया वाहन को प्रदर्शनकारियों आग लगा दी थी. जिससे एमजी रोड पर लंबा जाम लग गया था.

यह भी पढ़ें-Lakhimpur Violence: आज 11 बजे पुलिस के सामने पेश होंगे गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा

यही नहीं यह कार्यक्रम बिना प्रशासन की अनुमति के किया गया था. जिसके बाद आसमान में काला धुंआ देख सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गयी थी, लेकिन पुलिस को देख कर सपा महानगर उपाध्यक्ष रिजवान उर्फ प्रिंस और उनके समर्थक भाग खड़े हुए. पुलिस ने वीडियो के आधार पर रिजवान सहित अन्य 10 के खिलफ धारा 147, 336, 269, 270 और 3/4 में एफआईआर दर्ज की है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार पुलिस दबिश दे रही है. जिससे सपा महानगर उपाध्यक्ष रिजवान की मुश्किलें बढ़ती दिखायी दे रही हैं.

आगरा: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर सपा सड़कों पर है और उग्र प्रदर्शन कर रही है. मगर सपा महानगर उपाध्यक्ष को यह विरोध प्रदर्शन महंगा पड़ गया है. बता दें कि शुक्रवार शाम को सपा नेता रिजवान रहिसुद्दीन उर्फ प्रिंस ने दुपहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया था. जिसे लेकर पुलिस ने रिजवान सहित 10 लोगों के खिलाफ पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.

दोपहिया वाहन में लगायी थी आग


प्रदेश में अनकंट्रोल महंगाई और पेट्रोल, डीजल के दामों को लेकर सपा सड़कों पर है. प्रतिदिन सपा के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हैं. इसी श्रंखला में आगरा के सपा महानगर उपाध्यक्ष रिजवान रहिसुद्दीन उर्फ प्रिंस शुक्रवार को छीपीटोला चौराहे पर अपना विरोध दर्ज करा रहे थे, मगर विरोध उपद्रव में तब्दील हो गया और एक दोपहिया वाहन को प्रदर्शनकारियों आग लगा दी थी. जिससे एमजी रोड पर लंबा जाम लग गया था.

यह भी पढ़ें-Lakhimpur Violence: आज 11 बजे पुलिस के सामने पेश होंगे गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा

यही नहीं यह कार्यक्रम बिना प्रशासन की अनुमति के किया गया था. जिसके बाद आसमान में काला धुंआ देख सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गयी थी, लेकिन पुलिस को देख कर सपा महानगर उपाध्यक्ष रिजवान उर्फ प्रिंस और उनके समर्थक भाग खड़े हुए. पुलिस ने वीडियो के आधार पर रिजवान सहित अन्य 10 के खिलफ धारा 147, 336, 269, 270 और 3/4 में एफआईआर दर्ज की है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार पुलिस दबिश दे रही है. जिससे सपा महानगर उपाध्यक्ष रिजवान की मुश्किलें बढ़ती दिखायी दे रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.