आगरा: सिकन्दरा के रुनकता क्षेत्र के मांगरोल जंगलों में फाइनेंसकर्मी की हत्या कर एक लाख रुपये और सामान लूटे जाने की घटना में पुलिस ने जांच में कई बिंदुओं पर कार्रवाई करने की बात कही है. शुरुआती जांच में पुलिस को अपराधियों में किसी करीबी के होने का अंदेशा लग रहा है.
जानें क्या है पूरा मामला
- जाजऊग्राम निवासी रूपेंद्र रुनकता की फाइनेंस कंपनी में काम करता था.
- रूपेंद्र कलेक्शन के लिए निकला तो शाम को उसका शव रुनकता के मांगरोल जंगलों में मिला.
- शव पर चोट के निशान थे और उसे गोली मारी गयी थी.
- कैश का बैग भी वहां नहीं था, लेकिन बैग की तनी उसके हाथ में थी.
- मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी प्रशांत वर्मा और एएसपी गोपाल चौधरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.
- देर रात अज्ञात के खिलाफ लूट और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया.
- मंगलवार को एएसपी गोपाल चौधरी ने बताया कि वहां ज्यादा संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं.
- मौके पर तीन रास्ते थे, जिनपर लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.
- हालात के अनुसार घटना में किसी करीबी के होने का शक है, जल्द खुलासा किया जाएगा.