ETV Bharat / state

रजा मुराद ने किया ताज का दीदार, कहा- यह एक इमारत नहीं, मोहब्बत का जज्बात है - आगरा के ताज का दीदार करने पहुंचे रजा मुराद

उत्तर प्रदेश की ताजनगरी में ताज का दीदार करने अभिनेता रजा मुराद पहुंचे. यहां उन्होंने ताज की शायराना अंदाज में तारीफ की.

रजा मुराद ने किया ताज का दीदार.
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 4:10 AM IST

आगरा: ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आए बॉलीबुड अभिनेता रजा मुराद ने मित्र के साथ शनिवार को ताजमहल का दीदार किया. करीब एक घंटा उन्होंने ताज के साए में बिताया और शायराना अंदाज में इसकी खूबसूरती को बयां किया. उन्होंने कहा कि ताज महल एक इमारत नहीं, मोहब्बत का जज्बात है.

बातचीत करते रजा मुराद

ताज का दीदार किया रजा मुराद ने

  • बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद शनिवार को ताजमहल का दीदार करने पहुंचे.
  • इस दौरान उनके साथ उनके मित्र ने भी ताज महल को देखा.
  • रजा मुराद ने करीब एक घंटे तक ताजमहल के साए में बिताया.
  • रजा मुराद ने शायराना अंदाज में ताज की खूबसूरती को भी बयां किया.
  • अभिनेता रजा मुराद ने डायना बेंच पर बैठ कर फोटो सेशन भी कराया.
  • रजा मुराद को ताजमहल में देख पर्यटकों के बीच उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई.

इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टिंग और थियेटर एक्टिंग के मेथड अलग हैं : राजा मुराद

ताजमहल के दीदार के बाद रजा मुराद ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह ताजमहल केवल स्मारक नहीं मोहब्बत का महल है. इसे शाहजहां ने अपनी मोहब्बत के बारे में पूरी दुनिया को बताने के लिए बनाया था. इसी मोहब्बत की निशानी के महल को देखने के लिए पूरी दुनिया से पर्यटक आगरा आते हैं. लता मंगेश्वर की खराब सेहत के लिए भी रजा मुराद चिंतित दिखे. उन्होंने कहा कि वो लता मंगेश्वर की अच्छी सेहत के लिए अल्लाह ताला से दुआ मांगेंगे की वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो.

आगरा: ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आए बॉलीबुड अभिनेता रजा मुराद ने मित्र के साथ शनिवार को ताजमहल का दीदार किया. करीब एक घंटा उन्होंने ताज के साए में बिताया और शायराना अंदाज में इसकी खूबसूरती को बयां किया. उन्होंने कहा कि ताज महल एक इमारत नहीं, मोहब्बत का जज्बात है.

बातचीत करते रजा मुराद

ताज का दीदार किया रजा मुराद ने

  • बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद शनिवार को ताजमहल का दीदार करने पहुंचे.
  • इस दौरान उनके साथ उनके मित्र ने भी ताज महल को देखा.
  • रजा मुराद ने करीब एक घंटे तक ताजमहल के साए में बिताया.
  • रजा मुराद ने शायराना अंदाज में ताज की खूबसूरती को भी बयां किया.
  • अभिनेता रजा मुराद ने डायना बेंच पर बैठ कर फोटो सेशन भी कराया.
  • रजा मुराद को ताजमहल में देख पर्यटकों के बीच उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई.

इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टिंग और थियेटर एक्टिंग के मेथड अलग हैं : राजा मुराद

ताजमहल के दीदार के बाद रजा मुराद ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह ताजमहल केवल स्मारक नहीं मोहब्बत का महल है. इसे शाहजहां ने अपनी मोहब्बत के बारे में पूरी दुनिया को बताने के लिए बनाया था. इसी मोहब्बत की निशानी के महल को देखने के लिए पूरी दुनिया से पर्यटक आगरा आते हैं. लता मंगेश्वर की खराब सेहत के लिए भी रजा मुराद चिंतित दिखे. उन्होंने कहा कि वो लता मंगेश्वर की अच्छी सेहत के लिए अल्लाह ताला से दुआ मांगेंगे की वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो.

Intro:आगरा।
ताजनगरी ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आए बॉलीबुड अभिनेता रजा मुराद ने मित्र के साथ शनिवार को ताजमहल का दीदार किया। करीब एक घंटा उन्होंनेताज के साए में बिताया। और शायराना अंदाज में इसकी खूबसूरती को बयान किया। कहा कि, ताज महल एक इमारत नहीं, मुहब्बत का जज़्बात है।

Body:बॉलीवुड अभिनेता  राजा मुराद शनिवार ताजमहल दीदार को पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनके मित्र ने भी ताज महल को निहारा। रजा मुराद ने करीब एक घंटे तक ताजमहल के साए में बिताया और जी भर कर इसकी रूहानियत का एहसास किया। साथ ही शायराना अंदाज में ताज की खूबसूरती को भी बयां किया।

 ताजमहल के दीदार के बाद रजा मुराद ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह ताजमहल केवल स्मारक नहीं मोहब्बत का महल है। जिसे एक शाहजहां ने अपनी मोहब्बत के बारे में पूरी दुनिया को बताने के लिए इसे बनाया था। इसी मोहब्बत की निशानी के महल को देखने के लिए पूरी दुनिया के कोने-कोने से पर्यटक आगरा आते हैं। लता मंगेश्वर की खराब सेहत के लिए भी रजा मुराद चिंतित दिखे। उन्होंने कहा कि वो लता मंगेश्वर की अच्छी सेहत के लिए अल्लाह ताला से दुआ मांगेंगे की लता मंगेश्वर जल्द से जल्द स्वस्थ हो।
Conclusion:अभिनेता रजा मुराद ने डायना बेंच पर बैठ कर फोटो सेशन भी कराया। रजा मुराद को ताजमहल में देख पर्यटकों के बीच उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। अभिनेता के साथ लोगों ने भी ताजमहल याद है अपने कैमरे में कैद की।

............
बाइट रज़ा मुराद, अभिनेता की।

..........
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.