ETV Bharat / state

घूरा डालने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष भिड़े, कई घायल...

आगरा जिले के मंसुखपुरा थाना क्षेत्र में दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया. विवाद के दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.

author img

By

Published : Mar 9, 2022, 9:30 AM IST

घूरा डालने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष भिड़े
घूरा डालने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष भिड़े

आगरा : जिले के मंसुखपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव कएडी में खेत की मेड़ पर घूरा डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट के दौरान 5 लोग घायल हो गए.

विवाद की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की शाम को कएडी गांव में जीतू पुत्र नवल किशोर और सोनू पुत्र रामजीलाल का खेत की मेड़ पर घूरा डालने को लेकर आपसी विवाद हो गया. आरोप है कि जीतू खेत की मेड़ के पास घूरा डाल रहा था. तभी सोनू ने घूरा डालने का विरोध किया. इसी बात को लेकर दोनों में कुछ कहासुनी हो गई.

कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट होने लगी. मारपीट में जीतू पुत्र नवल किशोर, कृष्णा पत्नी नवल किशोर एवं उसकी पुत्री घायल हो गई. वहीं दूसरे पक्ष में जितेंद्र पुत्र रामजीलाल एवं सोनू घायल हो गए.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी केंद्र पिनाहट में इलाज भर्ती कराया. फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे पढ़ें- वाराणसी में EVM बदले जाने की सूचना पर गरमाई सियासत, सपा समर्थकों ने किया हंगामा

आगरा : जिले के मंसुखपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव कएडी में खेत की मेड़ पर घूरा डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट के दौरान 5 लोग घायल हो गए.

विवाद की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की शाम को कएडी गांव में जीतू पुत्र नवल किशोर और सोनू पुत्र रामजीलाल का खेत की मेड़ पर घूरा डालने को लेकर आपसी विवाद हो गया. आरोप है कि जीतू खेत की मेड़ के पास घूरा डाल रहा था. तभी सोनू ने घूरा डालने का विरोध किया. इसी बात को लेकर दोनों में कुछ कहासुनी हो गई.

कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट होने लगी. मारपीट में जीतू पुत्र नवल किशोर, कृष्णा पत्नी नवल किशोर एवं उसकी पुत्री घायल हो गई. वहीं दूसरे पक्ष में जितेंद्र पुत्र रामजीलाल एवं सोनू घायल हो गए.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी केंद्र पिनाहट में इलाज भर्ती कराया. फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे पढ़ें- वाराणसी में EVM बदले जाने की सूचना पर गरमाई सियासत, सपा समर्थकों ने किया हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.