आगरा: थाना एत्माद्दौला स्थित यमुनापार के शाहदरा यमुना घाट पर एक परिवार देवी की मूर्ति का विसर्जन करने गया था. उसी दौरान उसी परिवार की बेटी और उसका प्रेमी पति वहां पहुंच गए. इसके बाद परिजनों ने बेटी के प्रेमी पति के साथ मारपीट कर दी. जिससे युवक के घर के लोग भी पहुंच गए और उन्होंने भी मारपीट शुरू कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में ले लिया.
दरअसल, थाना एत्माद्दौला स्थित शाहदरा क्षेत्र की रहने वाली युवती ने अपने परिवार के विरुद्ध जाकर दूसरे समाज के युवक से प्रेम विवाह किया था. वह अपने पति के साथ मायके के पास ही किराये पर कमरा लेकर रहती है. रविवार शाम को जब युवती के परिजन शाहदरा स्थित यमुना घाट पर देवी मां की प्रतिमा का विसर्जन करने पहुंचे थे, उसी दौरान उनकी बेटी और उसका पति भी वहीं पहुंच गए. बेटी के पति को देखकर परिजनों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने पति की पिटाई कर दी. मारपीट की जानकारी मिलते ही युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.
मामले को लेकर थाना प्रभारी एत्माद्दौला का कहना है कि मामला में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. क्षेत्र में तनाव होने के कारण पुलिस तैनात कर दी गई है.