आगराः बसई जगनेर थाना क्षेत्र में रविवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों में 6 से अधिक लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक बसई जगनेर थाना क्षेत्र के तांतपुर स्टेशन पर मामूली बात को लेकर मुकेश और राघवेंद्र में विवाद हो गया. आसपास के लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया. इसके बाद राघवेंद्र ने कॉल करके बाहर से कुछ लोगों को मौके पर बुला लिया. मौका पाकर सभी ने मिलकर मुकेश और उसके दो बेटों कपिल, जतिन की लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दी.
झगड़े की जानकारी पर मुकेश पक्ष के लोग आ गए लेकिन तब तक राघवेंद्र पक्ष के बाहर से बुलाए लोग भाग गए. इस दौरान राघवेंद्र और उसका बेटा भानू हाथ लग गया. गुस्साए पक्ष ने उनके साथ मारपीट की. इस दौरान राघवेंद्र, भानू और सामने के पक्ष से बंटू भी घायल हो गया. थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया है कि अभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है. मामले की छानबीन कर विधिक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ेंः हॉस्पिटल स्टाफ और मृतक के परिजनों में नोकझोंक, हंगामा