आगरा: बीते चार माह पूर्व खनन माफियाओं पर कार्रवाई के दौरान सिपाही सोनू चौधरी की मौत मामले में एसटीएफ ने अंतिम आरोपी रवि को जयपुर से दबोच लिया है. पुलिस ने आरोपी रवि पर 50,000 रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. मामले में पुलिस ने एक दर्जन अभियुक्तों को नामजद किया था, जिनमें से पुलिस ने ग्यारह आरोपियों को पहले ही दबोच चुकी थी, जबकि आरोपी रवि फरार चल रहा था.
वांछित पर 50,000 रुपये का रखा था इनाम
सिपाही हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपियों में रवि उर्फ रविंद्र पुत्र मोहर सिंह निवासी राजस्थान पर एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने 50,000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया था. आरोपी रवि के ऊपर चार मुकदमे दर्ज हुए थे. बता दें कि चार माह पूर्व खनन माफियों ने सिपाही सोनू चौधरी पर टैक्टर ट्रॉली चढ़ाकर कुचल दिया था.
जयपुर में मिली थी वांछित की लोकेशन
एसटीएफ आगरा को वांछित रवि की लोकेशन जयपुर में मिली थी. जिस पर टीम गठित करके वांछित रवि को जयपुर के महेश नगर के पास से दबोच लिया. इस दौरान टीम में एसटीएफ आगरा के प्रभारी निरीक्षक हुकुम सिंह, एसआई प्रमोद कुमार, एसआई मानवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल रामनरेश, संतोष कुमार, प्रदीप कुमार, कमांडो चंद्रपाल, भंवर सिंह मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः लोडर की टक्कर से घायल सिपाही की मौत