ETV Bharat / state

जंगल किनारे लगी भीषण आग, किसानों की फसलें जलीं - agra latest hindi news

उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव कछपुरा के यमुना किनारे बीहड़ में अज्ञात कारणों से आग लग गई. इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक भीषण आग ने किसानों की कई एकड़ फसल को राख में तब्दील कर दिया था.

जंगल किनारे लगी भीषण आग
जंगल किनारे लगी भीषण आग
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 4:44 AM IST

आगरा : जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव कछपुरा के यमुना किनारे बीहड़ में अज्ञात कारणों से आग लग गई. इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया. भीषण आग से किसानों की फसलें जल गईं.

यह भी पढ़ें : लड़की की हत्या के बाद महिलाओं ने उठाई शौचालय बनवाने की मांग

ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

जानकारी के अनुसार थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव कछपुरा के पास शनिवार को यमुना बीहड़ किनारे अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीण खेतों की तरफ दौड़ पड़े. दर्जनों की संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने आग बुझाना शुरू किया. आग बुझाने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लिया गया. खेतों की तरफ बढ़ी आग को ग्रामीणों ने किसी तरह बुझा दिया. वहीं, ग्रामीणों के मुताबिक करीब एक दर्जन किसानों की सरसों एवं गेहूं की फसल जल गई. अन्य खेतों की तरफ बढ़ रही आग को ग्रामीणों ने बमुश्किल काबू में किया. जंगल की तरफ बढ़ी आग से हरे पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो गए. ग्रामीणों का आरोप है कि घटना की जानकारी होने पर भी मौके पर कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं आया. ग्रामीणों ने फसल नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग की है.

आगरा : जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव कछपुरा के यमुना किनारे बीहड़ में अज्ञात कारणों से आग लग गई. इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया. भीषण आग से किसानों की फसलें जल गईं.

यह भी पढ़ें : लड़की की हत्या के बाद महिलाओं ने उठाई शौचालय बनवाने की मांग

ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

जानकारी के अनुसार थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव कछपुरा के पास शनिवार को यमुना बीहड़ किनारे अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीण खेतों की तरफ दौड़ पड़े. दर्जनों की संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने आग बुझाना शुरू किया. आग बुझाने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लिया गया. खेतों की तरफ बढ़ी आग को ग्रामीणों ने किसी तरह बुझा दिया. वहीं, ग्रामीणों के मुताबिक करीब एक दर्जन किसानों की सरसों एवं गेहूं की फसल जल गई. अन्य खेतों की तरफ बढ़ रही आग को ग्रामीणों ने बमुश्किल काबू में किया. जंगल की तरफ बढ़ी आग से हरे पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो गए. ग्रामीणों का आरोप है कि घटना की जानकारी होने पर भी मौके पर कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं आया. ग्रामीणों ने फसल नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.