आगरा: सिकंदरा थाना अंतर्गत मांगरौल गूजर गांव के रहने वाले एक युवक ने बीते हफ्ते खुदकुशी कर ली थी. कृष्ण मुरारी नाम के इस युवक ने रुनकता फाटक के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या की थी.
कृष्ण मुरारी ने आत्महत्या से पहले फेसबुक पर लाइव किया था. फेसबुक में उसने स्थानीय थाने के एक दारोगा व रिश्तेदारों को उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराया था.
आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर मुरारी के पिता पिछले पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. ये आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ आरोपी दारोगा को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं.
गौरतलब है कि कृष्ण मुरारी आगरा के मांगरौल गूजर गांव का रहने वाला था. उसकी उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है. कृष्ण मुरारी ने एक नवंबर को फेसबुक पर लाइव करने के बाद रुनकता फाटक के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी.
लाइव वीडियो में कृष्ण मुरारी ने पुलिस और रिश्तेदारों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था. वीडियो में युवक ने आरोप लगाया था कि झगड़े के मामले को लेकर चौकी प्रभारी ने उससे 12 हजार रुपये लिए. रिश्तेदारों ने भी मामला खत्म कराने के नाम पर उससे रुपये लिए.
कभी पुलिस तो कभी रिश्तेदारों को पैसा देने के कारण उसके परिवार पर बहुत कर्ज हो गया था. इसके चलते उसके परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत खराब हो गई थी. रोज-रोज के मानसिक तनाव के कारण कृष्ण मुरारी ने खुदकुशी कर ली.
यह भी पढ़ें- पाक की जीत पर जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों के मोबाइल भेजे गए फॉरेंसिक लैब
मामले के बाद मृतक के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं. इसके चलते वो बीते पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो व आरोपी दारोगा को सस्पेंड किया जाए. साथ ही 50 लाख का मुआवजे व परिवार में किसी एक को सरकारी नौकरी मिले. परिजन चाहते हैं कि पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच हो.
वहीं, सिकंदरा थाने के एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है. बताया कि मृतक के चाचा लाखन सिंह, चाची रज्जो, मोनू और एसआई केशव शंडियाल आरोपी हैं. चाचा लाखन की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं बाकी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप