ETV Bharat / state

Taj Mohotsav Agra: एडीएम ऋतु सुहास ने रैंप पर बिखेरा जलवा, रोहतक के कैदियों के बनाए ड्रेस में दिखीं टॉप मॉडल - ADM Ritu Suhas walk on ramp

आगरा के इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव में फैशन नाइट का आयोजन किया गया. जिसमें रोहतक के कैदियों के बनाएं रेजा फ्रैब्रिक की ड्रेस मॉडलों ने वॉक किया. वहीं इस दौरान एडीएम ऋृतु सुहास ने रैंप वॉक किया.

Taj Mohotsav Agra
Taj Mohotsav Agra
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 11:49 AM IST

Updated : Feb 27, 2023, 11:56 AM IST

Taj Mohotsav Agra में रैंप वॉक करते मॉडल

आगराः इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव में रविवार की रात फैशन का जलवा रहा. शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच से वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम के फैशन शो में रोहतक के कैदियों के बनाए रेजा फ्रैब्रिक की ड्रेस में मॉडल नजर आईं. इसकी हर किसी ने तारीफ की. फैशन शो में भारतीय परंपरा और संस्कृति के साथ ही कन्याकुमारी से हिमालय तक के बुनकर की कलात्मकता नजर आई. वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम भारतीय सांस्कृतिक परिधान शो का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और विशिष्ट अतिथि रामशकल गुर्जर ने किया. फैशन शो में माॅडल ने फैशन डिजाइनर्स की विभिन्न प्रदेशों की वेशभूषा को डिस्प्ले किया. इस दौरान एडीएम ऋृतु सुहास ने वॉक कर रैंप पर जलवा बिखेरा.

Taj Mohotsav Agra
एडीएम ऋतु सुहास अलवाई ने रैंप पर बिखेरा जलवा

वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम के सीईओ अंकुश अनामी ने बताया कि ताज महोत्सव के मुक्ताकाशी मंच पर फैशन शो में देश भर के लगभग 150 माॅडल ने हिस्सा लिया. इसमें सबसे खास रेजा फैब्रिक रहा. रेजा फैब्रिक रोहतक जेल के कैदियों के परिधान बनाए हैं, जो लगभग पांच हजार वर्ष पुरानी तकनीक है. फैशन शो में रेजा फैब्रिक से तैयार किए गए परिधान डिस्प्ले किए गए. उन्होंने बताया कि गुजरात के कच्छ में ही काला कॉटन का उपयोग किया जाता है. फैशन शो में कच्छ के बुनकरों की ओर से तैयार काला कॉटन सहित कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक के परिधानों का प्रदर्शन किया. जिसमें भारत के विभिन्न प्रांतों के परिधानों संग एक साथ 80 मॉडल रैम्प पर पहुंचे. काला कॉटन फैब्रिक कच्छ के बुनकरों को प्रमोट के लिए बनकर नरेश शिजु भी मौजूद रहे.

Taj Mohotsav Agra
डिजाइनर के साथ दर्शको का अभिवादन स्वीकार करती एडीएम ऋतु सुहास

एडीएम ऋतु सुहास ने दिखाया जलवाः शो में भारत के सामाजिक मुद्दों को भी प्रस्तुत किया गया. उप्र पर्यटन को प्रमोट करने के लिए 150 से अधिक मॉडल ने उप्र की इमारतें जैसे ताजमहल, सांची स्तूप, कुम्भ, अयोध्या, बनारस पर बनाए गए. फैशन शो में सबसे खास गाजियाबाद की एडीएम ऋतु सुहास एलवाई रहीं. एडीएम ऋतु सुहास एलवाई ने खुद परिधान पहनकर रैंप पर कैटवॉक किया. इसके साथ ही उनके निर्देशन में शो में आर्कषक परिधान पहनकर माॅडल ने वॉक किया. इसके साथ ही दिल्ली की एसिड अटैक सरवाइवर सोनिया चौधरी भी फैशन शो में आईं.

Taj Mohotsav Agra
रैंप वाक करते मॉडल

यह रहे मौजूदः शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच के सामने संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश चंद्र मिश्रा, उप जिलाधिकारी एत्मादपुर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक एत्मादपुर कु. दिव्या सिंह, तहसीलदार एत्मादपुर मनोज कुमार, पूरन डाबर, सृष्टि कुलश्रेष्ठ, पुष्पेंद्र सिंह, रवि, माधुरी वर्मा, हिरल समेत अन्य उपस्थित रहे.

Taj Mohotsav Agra
फैशन डिजाइनर्स को पुरस्कृत करते केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल

ये भी पढ़ेंः Holi 2023: महादेव की काशी में कान्हा खेल रहे होली! जाने कैसे ये बेटियों के लिए बन रही खास

Taj Mohotsav Agra में रैंप वॉक करते मॉडल

आगराः इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव में रविवार की रात फैशन का जलवा रहा. शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच से वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम के फैशन शो में रोहतक के कैदियों के बनाए रेजा फ्रैब्रिक की ड्रेस में मॉडल नजर आईं. इसकी हर किसी ने तारीफ की. फैशन शो में भारतीय परंपरा और संस्कृति के साथ ही कन्याकुमारी से हिमालय तक के बुनकर की कलात्मकता नजर आई. वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम भारतीय सांस्कृतिक परिधान शो का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और विशिष्ट अतिथि रामशकल गुर्जर ने किया. फैशन शो में माॅडल ने फैशन डिजाइनर्स की विभिन्न प्रदेशों की वेशभूषा को डिस्प्ले किया. इस दौरान एडीएम ऋृतु सुहास ने वॉक कर रैंप पर जलवा बिखेरा.

Taj Mohotsav Agra
एडीएम ऋतु सुहास अलवाई ने रैंप पर बिखेरा जलवा

वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम के सीईओ अंकुश अनामी ने बताया कि ताज महोत्सव के मुक्ताकाशी मंच पर फैशन शो में देश भर के लगभग 150 माॅडल ने हिस्सा लिया. इसमें सबसे खास रेजा फैब्रिक रहा. रेजा फैब्रिक रोहतक जेल के कैदियों के परिधान बनाए हैं, जो लगभग पांच हजार वर्ष पुरानी तकनीक है. फैशन शो में रेजा फैब्रिक से तैयार किए गए परिधान डिस्प्ले किए गए. उन्होंने बताया कि गुजरात के कच्छ में ही काला कॉटन का उपयोग किया जाता है. फैशन शो में कच्छ के बुनकरों की ओर से तैयार काला कॉटन सहित कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक के परिधानों का प्रदर्शन किया. जिसमें भारत के विभिन्न प्रांतों के परिधानों संग एक साथ 80 मॉडल रैम्प पर पहुंचे. काला कॉटन फैब्रिक कच्छ के बुनकरों को प्रमोट के लिए बनकर नरेश शिजु भी मौजूद रहे.

Taj Mohotsav Agra
डिजाइनर के साथ दर्शको का अभिवादन स्वीकार करती एडीएम ऋतु सुहास

एडीएम ऋतु सुहास ने दिखाया जलवाः शो में भारत के सामाजिक मुद्दों को भी प्रस्तुत किया गया. उप्र पर्यटन को प्रमोट करने के लिए 150 से अधिक मॉडल ने उप्र की इमारतें जैसे ताजमहल, सांची स्तूप, कुम्भ, अयोध्या, बनारस पर बनाए गए. फैशन शो में सबसे खास गाजियाबाद की एडीएम ऋतु सुहास एलवाई रहीं. एडीएम ऋतु सुहास एलवाई ने खुद परिधान पहनकर रैंप पर कैटवॉक किया. इसके साथ ही उनके निर्देशन में शो में आर्कषक परिधान पहनकर माॅडल ने वॉक किया. इसके साथ ही दिल्ली की एसिड अटैक सरवाइवर सोनिया चौधरी भी फैशन शो में आईं.

Taj Mohotsav Agra
रैंप वाक करते मॉडल

यह रहे मौजूदः शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच के सामने संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश चंद्र मिश्रा, उप जिलाधिकारी एत्मादपुर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक एत्मादपुर कु. दिव्या सिंह, तहसीलदार एत्मादपुर मनोज कुमार, पूरन डाबर, सृष्टि कुलश्रेष्ठ, पुष्पेंद्र सिंह, रवि, माधुरी वर्मा, हिरल समेत अन्य उपस्थित रहे.

Taj Mohotsav Agra
फैशन डिजाइनर्स को पुरस्कृत करते केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल

ये भी पढ़ेंः Holi 2023: महादेव की काशी में कान्हा खेल रहे होली! जाने कैसे ये बेटियों के लिए बन रही खास

Last Updated : Feb 27, 2023, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.