ETV Bharat / state

कृषि बिल के विरोध में किसानों ने घेरा यमुना एक्सप्रेस-वे - यूपी की खबरें

यूपी के आगरा में किसान बिल कानून के विरोध में सैकड़ों किसानों ने आगरा स्थित इनर रिंग रोड पर जमकर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गया. किसानों की अगुवाई भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) ने की.

Yamuna Expressway jammed in agra
किसानों की अगुवाई भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने की.
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 5:11 PM IST

आगरा: किसान बिल के विरोध में एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे स्थित रहन कला टोल पर सैकड़ों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के कार्यकर्ता पहुंचे और धरना शुरू कर दिया. भाकियू के मंडल अध्यक्ष विपिन यादव के नेतृत्व में चल रहे धरने में किसानों ने अपनी बात कही. वहीं, क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अर्चना सिंह पुलिस फोर्स और पीएसी बल के साथ किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए मौजूद थीं.

प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

किसान अपना मांग पत्र प्रशासन को देकर धरना खत्म करने की तैयारी में थे, लेकिन एसडीएम एत्मादपुर प्रियंका सिंह धरने से बिना बात किए गुजर गईं. इसके बाद किसान उग्र हो गए और किसानों ने यमुना एक्सप्रेस-वे जाम कर दिया. किसानों का कहना था कि अगर किसानों को दिल्ली में घुसने से रोका जाएगा, तो वह भी दिल्ली के नागरिकों को आगरा में घुसने से रोक देंगे. किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. मामला बढ़ता देख क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अर्चना सिंह ने भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष विपिन यादव से वार्ता कर उनकी बात को प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही. इसके बाद किसानों ने अपना मांग पत्र क्षेत्राधिकारी को सौंप दिया और जाम को खोल दिया.

एत्मादपुर एसडीएम की नासमझी ने कराई फजीहत

एक्सप्रेस-वे पर दिए गए धरने में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं. वहीं, एक्सप्रेस- वे के दूसरे छोर पर हाल ही में राज्यसभा सांसद चुने गए बीएल वर्मा का स्वागत समारोह था. एसडीएम एत्मादपुर प्रियंका सिंह समारोह की तरफ पहुंची और किसानों को अनदेखा करते हुए लौट गईं. उसके बाद किसान उग्र हो गए और एक्सप्रेस-वे जाम कर दिया. इसके बाद एसडीएम अर्चना सिंह ने मामले को संभाल लिया और किसानों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया.

आगरा: किसान बिल के विरोध में एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे स्थित रहन कला टोल पर सैकड़ों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के कार्यकर्ता पहुंचे और धरना शुरू कर दिया. भाकियू के मंडल अध्यक्ष विपिन यादव के नेतृत्व में चल रहे धरने में किसानों ने अपनी बात कही. वहीं, क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अर्चना सिंह पुलिस फोर्स और पीएसी बल के साथ किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए मौजूद थीं.

प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

किसान अपना मांग पत्र प्रशासन को देकर धरना खत्म करने की तैयारी में थे, लेकिन एसडीएम एत्मादपुर प्रियंका सिंह धरने से बिना बात किए गुजर गईं. इसके बाद किसान उग्र हो गए और किसानों ने यमुना एक्सप्रेस-वे जाम कर दिया. किसानों का कहना था कि अगर किसानों को दिल्ली में घुसने से रोका जाएगा, तो वह भी दिल्ली के नागरिकों को आगरा में घुसने से रोक देंगे. किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. मामला बढ़ता देख क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अर्चना सिंह ने भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष विपिन यादव से वार्ता कर उनकी बात को प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही. इसके बाद किसानों ने अपना मांग पत्र क्षेत्राधिकारी को सौंप दिया और जाम को खोल दिया.

एत्मादपुर एसडीएम की नासमझी ने कराई फजीहत

एक्सप्रेस-वे पर दिए गए धरने में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं. वहीं, एक्सप्रेस- वे के दूसरे छोर पर हाल ही में राज्यसभा सांसद चुने गए बीएल वर्मा का स्वागत समारोह था. एसडीएम एत्मादपुर प्रियंका सिंह समारोह की तरफ पहुंची और किसानों को अनदेखा करते हुए लौट गईं. उसके बाद किसान उग्र हो गए और एक्सप्रेस-वे जाम कर दिया. इसके बाद एसडीएम अर्चना सिंह ने मामले को संभाल लिया और किसानों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.