आगरा: जिले के थाना बाह क्षेत्र स्थित गांव बिजकौली में एक किसान की झोपड़ियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे झोपड़ी सहित अनाज एवं 300 करब के गट्ठर जलकर राख हो गए. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
थाना बाह क्षेत्र के गांव बिजकौली निवासी किसान रवि कुमार पुत्र कृष्णा सिंह की दो झोपड़ियों में शनिवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. आग की लपटें पास रखें बाजरे के गट्ठरों में जा लगी. ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी. आनन-फानन में किसान ने कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने पानी चलाकर आग पर काबू पाया. आग बुझने तक झोपड़ी में रखा 4 कुंटल बाजरा, घरेलू सामान और 300 करब गट्ठर जलकर राख हो गए.
इतना ही नहीं आग से पड़ोसी किसान रामलाल के बाजरे के 120 गट्ठर और किसान भगवान सिंह की 110 करब के गट्ठर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए. गनीमत रही कि उस वक्त दोनों झोपड़ियों में परिवार के कोई भी लोग मौजूद नहीं थे नहीं तो किसी के जान को भी नुकसान पहुंच सकता था. वहीं आग से हुए नुकसान को लेकर पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.