आगरा: जनपद के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत गांव खोहरी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ किसान का शव मिला. जिसके चलते इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई. जबकि घटना के बाद से किसान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
एसओ खेड़ा राठौर राजवीर सिंह के मुताबिक खोहरी थाना खेड़ा राठौर निवासी भिखारी लाल रोजाना की भांति शनिवार को भी देर शाम खाना खाकर अपने खेत पर फसल की रखवाली करने निकले थे. इसी कड़ी में जब रविवार की सुबह किसान अपने घर पर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई. इसके बाद खेत के पास संदिग्ध परिस्थितियों में किसान का शव मिला. जिसकी सूचना लोगों ने किसान के परिजनों को दी. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया.
एसओ खेड़ा राठौर राजवीर सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह पता चल पाई. साथ ही उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, दूसरी ओर अचानक हुई किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि किसान की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
यह भी पढ़ें- Flour Mills Recession : पूर्वांचल की आटा मिलें क्यों पहुंच गईं बंदी के कगार पर, क्या हैं इसके प्रमुख कारण