आगरा: यूपी के आगरा जिले में एक फर्जी दारोगा को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोपी एक महिला को रौब दिखाकर उससे पैसे ऐंठने का प्रयास कर रहा था. आरोपी पूर्व में भी फर्जी सीबीआई दारोगा बनकर जिलामुख्यालय पर लोगों को ठगने का प्रयास करते हुए पकड़ा जा चुका है. पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
थाना रकाबगंज क्षेत्र में तेज पाल नामक एक युवक खुद को एलआईयू का दरोगा बता कर एक महिला को मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दे रहा था. इतना ही नहीं मुकदमे से बचने के लिए वह महिला से पैसों की मांग कर रहा था. लोगों को शक हुआ तो उन्होंने थाना पुलिस को संपर्क किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उसकी तलाश ली तो उसके पास से यूपी पुलिस के दारोगा का एक नकली आईकार्ड बरामद हुआ.
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि युवक 1996 में पुलिस में भर्ती हुआ था. लेकिन उसने ट्रेनिंग के बाद नौकरी छोड़ दी थी. नौकरी छोड़ने के बाद वो इस तरह लोगों को नकली पुलिस वाला बनकर ठगता था. छह माह पूर्व आगरा के जिलामुख्यालय में भी वो लोगों से खुद को आईबी का आगरा प्रभारी बताकर वसूली करने का प्रयास कर रहा था. जहां ड्यूटी कर रहे एलआईयू के दारोगा सरदार अमृत सिंह ने उसे पकड़ कर थाना नाई की मंडी पुलिस के हवाले कर दिया था. उस वक्त तेजपाल नामक इस युवक ने अपनी बात झुठला दी थी. पुलिस ने उस पर मामूली धाराओं में कार्रवाई की थी.
मामले को लेकर एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा जाएगा.