आगरा: नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून को लेकर अलर्ट पर आगरा में आज एक फर्जी आईबी अधिकारी खुद लोकल इंटेलिजेंस के हत्थे चढ़ गया. गुरुवार दोपहर जिला मुख्यालय पर एक युवक ने शेखी बघारते हुए वहां तैनात लोकल इंटेलिजेंस के दरोगा को अपना परिचय आईबी अधिकारी के रूप में दिया और बताया कि वर्तमान में वो आगरा में तैनात है और उसके अंडर में करीब 22 लोग काम कर रहे हैं.
पुलिस को हुआ फर्जी आईबी अधिकारी पर शक-
- फर्जी आईबी अधिकारी खुद लोकल इंटेलिजेंस के चढ़ा हत्थे.
- युवक को देख एलआईयू कर्मी को यवक पर शक हुआ.
- एलआईयू कर्मी ने आलाधिकारियों को मामले की सूचना दी.
- मामले की जानकारी करते हुए युवक का नाम तेजपाल निवासी भरतपुर राजस्थान प्रकाश में आया है.
- पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
- फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: आगरा: पुलिस की ढील से आरोपियों के हौसले बुलंद, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार