ETV Bharat / state

आगरा : फुटबॉल के झगड़े में पूर्व प्रधान सतीश शर्मा की हत्या, गांव में तनाव - फुटबॉल

उत्तर प्रदेश के आगरा में मलपुरा थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा भगौर में मंगलवार को फुटबॉल खेलने को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में गांव के पूर्व प्रधान सतीश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान पूर्व प्रधान की मौत हो गई.

फुटबॉल के झगड़े में पूर्व प्रधान की हत्या.
फुटबॉल के झगड़े में पूर्व प्रधान की हत्या.
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 10:32 AM IST

Updated : Apr 29, 2020, 10:49 AM IST

आगरा: जिले में मलपुरा थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा भगौर में मंगलवार देर शाम फुटबॉल खेलने के विवाद में खून खराबा हो गया. पहले सुबह दोनों पक्ष आमने- सामने आ गए थे. फिर शाम को दोनों ओर से खूब लाठी डंडे चले. फायरिंग और जमकर पथराव भी हुआ. इस विवाद में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिसमें पूर्व प्रधान सतीश शर्मा को गंभीर रूप से घायल होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान पूर्व प्रधान ने देर रात दम तोड़ दिया. इससे गांव में तनाव है और पुलिस तैनात कर दिया गया है.

क्या है पूरा मामला

लॉकडाउन में भी गांव खेड़ा भगौर में रिटायर्ड फौजी मुकेश के खेत में मंगलवार सुबह फुटबॉल खेला जा रहा था. फौजी मुकेश के बेटे आकाश ने फुटबॉल खेल रहे लोगों को रोका. इसके बाद कुछ युवकों ने आकाश की पिटाई कर दी. सूचना पर पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्ष की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर ली.

मंगलवार को ही शाम में दोनों पक्ष फिर आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई. सूचना के आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची, तब तक हमलावर फरार हो गए. मलपुरा थानाध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि दोनों ओर के छह से ज्यादा लोग लाठी-डंडे और पथराव में जख्मी हुए हैं. एक पक्ष के लोगों ने पूर्व प्रधान सतीश शर्मा के घर हमला कर दिया था, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अस्पताल में इलाज के दौरान पूर्व प्रधान की मौत हो गई.

सीओ अछनेरा वीएस वीर कुमार ने बताया कि पूर्व प्रधान सतीश शर्मा के भाई रमेशचंद्र की तहरीर पर 23 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. दो आरोपी हिरासत में लिए गए हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- आगरा: इलाज के अभाव में कपड़ा कारोबारी की मौत

आगरा: जिले में मलपुरा थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा भगौर में मंगलवार देर शाम फुटबॉल खेलने के विवाद में खून खराबा हो गया. पहले सुबह दोनों पक्ष आमने- सामने आ गए थे. फिर शाम को दोनों ओर से खूब लाठी डंडे चले. फायरिंग और जमकर पथराव भी हुआ. इस विवाद में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिसमें पूर्व प्रधान सतीश शर्मा को गंभीर रूप से घायल होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान पूर्व प्रधान ने देर रात दम तोड़ दिया. इससे गांव में तनाव है और पुलिस तैनात कर दिया गया है.

क्या है पूरा मामला

लॉकडाउन में भी गांव खेड़ा भगौर में रिटायर्ड फौजी मुकेश के खेत में मंगलवार सुबह फुटबॉल खेला जा रहा था. फौजी मुकेश के बेटे आकाश ने फुटबॉल खेल रहे लोगों को रोका. इसके बाद कुछ युवकों ने आकाश की पिटाई कर दी. सूचना पर पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्ष की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर ली.

मंगलवार को ही शाम में दोनों पक्ष फिर आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई. सूचना के आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची, तब तक हमलावर फरार हो गए. मलपुरा थानाध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि दोनों ओर के छह से ज्यादा लोग लाठी-डंडे और पथराव में जख्मी हुए हैं. एक पक्ष के लोगों ने पूर्व प्रधान सतीश शर्मा के घर हमला कर दिया था, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अस्पताल में इलाज के दौरान पूर्व प्रधान की मौत हो गई.

सीओ अछनेरा वीएस वीर कुमार ने बताया कि पूर्व प्रधान सतीश शर्मा के भाई रमेशचंद्र की तहरीर पर 23 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. दो आरोपी हिरासत में लिए गए हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- आगरा: इलाज के अभाव में कपड़ा कारोबारी की मौत

Last Updated : Apr 29, 2020, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.