आगराः वर्ल्ड हेरिटेज वीक को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण मुख्यालय (Archaeological Survey of India Headquarters) ने आदेश जारी किया है. इसके तहत शुक्रवार को देशभर के सभी स्मारकों में पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा. एएसआई मुख्यालय के आदेशानुसार कुतुब मीनार, फतेहपुर सीकरी, आगरा किला समेत देशभर के अन्य संरक्षित स्मारकों पर टिकट लागू नहीं होगा.
बंद रहेगा ताजमहल..
शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी है. लिहाजा ताजमहल बंद रहेगा. इस वजह से पर्यटक ताज का दीदार नहीं कर सकेंगे. आगरा में वर्ल्ड हेरिटेज वीक की शुरुआत शुक्रवार को फतेहपुर सीकरी से होगी. सप्ताह में एएसआई जागरुकता के साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित करेगा. इसकी तैयारी कर ली गई है.
गौरतलब है कि यूनेस्को की ओर से हर वर्ष 19 नवंबर से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जाता है. इससे आमजन को स्मारकों के संरक्षण के बारे में जागरूक किया जा सके. वहीं, एएसआई की ओर से इसे लेकर तमाम कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. संस्कृति मंत्रालय ने सभी ऐतिहासिक स्मारकों पर नि:शुल्क एंट्री की जानकारी एएसआई की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रसारित कराई है.
पर्यटकों को करना होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन
इस बाबत एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि मुख्यालय से विश्व धरोहर सप्ताह (World heritage week) के पहले दिन सभी स्मारकों पर पर्यटकों के नि:शुल्क प्रवेश के निर्देश मिले हैं. इस दौरान पर्यटकों को स्मारक परिसर में कोरोना गाइडलाइन (Corona guidelines) का पालन करना होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप